
Bigg Boss 19: फिनाले से पहले फरहाना भट्ट को मिला इस कंटेस्टेंट का सपोर्ट, हुई वोट की अपील
AajTak
'बिग बॉस' के फिनाले से पहले सभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोट की अपील कर रहे हैं. फरहाना भट्ट के लिए इस बार नेहल चुडासमा सामने आईं हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से अपील की कि वो उनकी दोस्त फरहाना को वोट करें.
सलमान खान का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' का ये सीजन 19 भी खत्म होने को है. 7 दिसंबर के दिन सभी को मालूम पड़ ही जाएगा कि किसके सिर पर 'बिग बॉस' का ताज सजेगा. फैंस ने भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को जीत दिलाने के लिए जनता से वोट मांगने की अपील की.
फरहाना को मिला उनकी करीबी दोस्त का साथ
'बिग बॉस 19' में इस बार गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बने हैं. सभी को जनता के वोट्स और प्यार ने शो के ग्रैंड फिनाले तक पहुंचाया है. मुकाबला कड़ा है, इसलिए हर कोई अपने पसंदीदा फाइनलिस्ट को जिताने की होड़ में लगा है. इसमें 'बिग बॉस 19' के भी कंटेस्टेंट्स शामिल हैं. नेहल चुडासमा, जिनका सफर शो में जल्दी खत्म हुआ, उन्होंने अपनी खास दोस्त फरहाना भट्ट के लिए वोट मांगे.
नेहल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने फरहाना भट्ट की जर्नी और उनके साथ अपनी दोस्ती दिखाई. फरहाना और नेहल ने कई मौकों पर एक-दूसरे को सपोर्ट किया. दोनों की दोस्ती घर में तबतक चली, जबतक नेहल शो का हिस्सा थीं. उनके जाने के बाद फरहाना टूट गई थीं. फरहाना को जब उनकी बिग बॉस जर्नी दिखाई गई, तब भी वो खूब रोईं.
ऐसे में नेहल ने फरहाना के लिए लिखा, 'फरहाना भट्ट को अभी वोट करें.जो कुछ भी कहा, किया, महसूस किया और गुजरा, सब कुछ. घर में उनके साथ बिताए सबसे सच्चे और खूबसूरत पलों को मैं हमेशा संजो कर रखूंगी. हम सिस्टरहुड के लिए एक्साइटेड हैं. आज उनसे दोबारा मिलना कितना यादगार पल था और वो पल बहुत देर तक याद रहा. उनके बिगबॉस जर्नी वीडियो में इतने खूबसूरत हिस्से को पाकर मेरी आंखें भर आईं. ये फरहाना भट्ट का सीजन है.'
किस वक्त आएगा 'बिग बॉस 19' का फिनाले?













