
Bigg Boss 18: करियर में दोबारा चांस पाने के लिए बिग बॉस में गईं शिल्पा, सलमान संग रिश्ते का मिलेगा फायदा?
AajTak
Bigg Boss 18: सलमान खान के मच-अवेटेड शो बिग बॉस 18 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. इस बार शो में मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने भी कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की है. शो में जाने से पहले एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई राज खोले. आइए जानते हैं शिल्पा की कहानी उन्हीं की जुबानी...
कलर्स का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 18' एंटरटेंमेंट का डोज देने टीवी पर दस्तक दे चुका है. हर साल की तरह इस बार भी शो में फिल्म और टीवी जगत के कलाकार बिग बॉस के घर में रहने के लिए पहुंच गए हैं. इस बार कई नए तो कुछ पुराने चेहरों से लोगों को रूबरू कराया गया. शो के होस्ट सलमान खान ने इस रविवार शो में होने वाले कंटेस्टेंट्स के साथ हम सभी को मिलवाया.
बिग बॉस 18 में छाने को तैयार शिल्पा
इसी बीच 90 के दशक में फिल्मों और कुछ समय टीवी में काम कर चुकीं शिल्पा शिरोडकर भी बिग बॉस के इस सीजन का हिस्सा होने वाली हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बडे़ बड़े एक्टर्स अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, अनिल कपूर, मिथुन, धर्मेंद्र और गोविंदा के साथ काम किया हुआ है.
बिग बॉस के घर में जाने से पहले शिल्पा ने इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत की, जिसमें उन्होंने शो में अपनी सोच और उनके फैन्स को लेकर बात की. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वो शो की फैन रहीं है और शो में जाने के लिए उत्सुक हैं. शिल्पा ने कहा, 'सच कहूं तो शो में जाने के लिए मुझे किसी के भरोसे की जरूरत नहीं थी. मैं शो की पहले से फैन थी और मेरे लिए ये एक सपने से कम नहीं था. मुझे जैसे ही इसके लिए कॉल आया, मैं अपने इंटरव्यू और बाकी चीजों के लिए चली गई और फिर उसके बाद सब अपने आप होता रहा.'
घर में जाने से पहले शिल्पा से जब पूछा गया कि एक्टर्स शो से अपने सोए हुए करियर को वापिस जगाने की कोशिश करते नजर आते हैं और कुछ बाद में सफल भी होते हैं, तो उन्होंने कहा, 'मैं तो कहूंगी क्यों नहीं. मैं खुद काम ढूंढ रहीं हूं और ये मेरे लिए काफी मुश्किल रहा है. मैं बिग बॉस को एक प्रोजेक्ट की ही तरह देख रही हूं जो मेरे करियर की अगली सीढ़ी है. मैं एक एक्टर हूं और यहां अपना काम पूरी मेहनत से करने आई हूं. मैं बस दुआ करती हूं कि ये शो मुझे आगे और काम दिलवाए.'
शिल्पा ने इसी बीच अपनी बॉलीवुड में सफर के बारे में भी बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी इंडस्ट्री से उतना ध्यान नहीं मिला, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, 'कभी नहीं, मुझे काफी नाम, पैसा, शोहरत और प्यार मिला इस इंडस्ट्री से. मैं यहां पर लोगों के प्यार की ही वजह से हूं.'













