
Bigg Boss 16 Shanivaar Ka Vaar Written Updates: सलमान खान ने घरवालों के बीच डाली फूट, अर्चना ने खाने को लेकर मचाया बवाल
AajTak
सलमान खान एक बार फिर वीकेंड का वार लेकर टीवी स्क्रीन्स पर आए. उन्होंने बिग बॉस 16 के घरवालों से बात की और गेम भी खेले. शो के अंत तक सलमान खेल-खेल में घरवालों के बीच भेद डालकर चले गए, जिसके बाद सभी के बीच खूब प्लानिंग होने लगी. पूरे एपिसोड में ढेरों मजेदार चीजें हुईं. पढ़ें बिग बॉस 16 के शनिवार के एपिसोड की अपडेट्स.
सलमान खान एक बार फिर वीकेंड का वार लेकर टीवी स्क्रीन्स पर आए. उन्होंने बिग बॉस 16 के घरवालों से बात की और गेम भी खेले. शो के अंत तक सलमान खेल-खेल में घरवालों के बीच भेद डालकर चले गए, जिसके बाद सभी के बीच खूब प्लानिंग होने लगी. अंकित गुप्ता से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप बाहर कहते हैं कि बकवास शो है, बकवास स्क्रिप्ट है. तो अब आप इस शो में अपने लिए आए हैं. आप अपने लिए खुद बात कर रहे हैं. खुद से अच्छे से खेलों, अपनी बात कहो. पूरे एपिसोड में ढेरों मजेदार चीजें हुईं. पढ़ें शनिवार के एपिसोड की अपडेट्स.
सलमान ने खेला साम धाम दंड भेद गेम
शनिवार के एपिसोड में साम दाम दंड भेद का खेल हुआ. सलमान ने घरवालों से हिट और फ्लॉप सदस्य का नाम पूछा. हिट सदस्य को हार पहनाया जाएगा और फ्लॉप के मुंह पर फोम मारा जाएगा. शिव ने अब्दू को हार पहनाया और शालीन को फोम मारा. निम्रत ने गौतम को हिट बताया और प्रियंका को फ्लॉप बताया. उन्होंने कहा कि प्रियंका की बातें और अप्रोच उन्हें सही नहीं लगती है.
गोरी ने अंकित को फ्लॉप और हिट एमसी स्टैन को बताया. उन्होंने कहा कि अंकित फ्लॉप इसलिए हैं क्योंकि वो ज्यादा बात नहीं करते और घुलते मिलते हैं. अपने में रहते हैं. सौन्दर्य ने हिट टीना को और फ्लॉप को अंकित बताया. उन्होंने कहा कि अंकित से ज्यादा बात नहीं हुई है. अब्दू के मुताबिक, अर्चना फ्लॉप और हिट गौतम है, क्योंकि उनका दिल अच्छा है.
इस टास्क में मान्या और सृजिता के बीच तकरार देखने को मिली. मान्या के लिए गौतम हिट और सृजित फ्लॉप हैं. वहीं सृजिता ने गौतम हिट और मान्या को फ्लॉप बताया. उन्होंने कहा कि मान्या की इमेज फेक है. उन्हें लगता है कि उन्होंने ही कुछ किया है. प्रियंका के लिए हिट शिव और फ्लॉप निम्रत है. उन्होंने कहा कि शिव पर्सनल नहीं लेते गेम को गेम की तरह खेलते हैं और निम्रत चीजों को पर्सनल ले लेती हैं. साजिद ने सभी को हैरान करते हुए अब्दू को फ्लॉप बताया. उन्होंने कहा कि वो ऐड़ा बनकर पेड़ा खा रहे हैं.
नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना ने की बिग बॉस में एंट्री

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











