
Bigg Boss 15: शादी मंडप पर नजर आए ‘TejRan’, वेडिंग फोटो में रश्मि देसाई का अहम रोल!
AajTak
Bigg Boss 15 में इन दिनों करण कुंद्रा और तेजस्वी की बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीतती नजर आ रही है. करण और तेजस्वी के फैंस ने उन्हें ‘TejRan’का हैशटैग भी दे दिया है. इनकी क्यूट केमिस्ट्री से इंप्रेस फैंस इनकी तस्वीरों के साथ तमाम तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं.
बिग बॉस 15 के हाउस के लवबर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भले ही शो से बाहर नहीं आए हो, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस ने इनकी शादी करवा दी है. ऐसा लग रहा है कि‘TejRan’के फैंस को इस जोड़ी की शादी का बेसब्री से इंतजार है. Tejran Fam you rock. An edit by @tejrankideewani TEJRAN TOGETHER FOREVER pic.twitter.com/wrT0cYXFy9

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












