
Bigg Boss 15 में उमर रियाज को सपोर्ट करेंगी आरती सिंह, आसिम की तारीफ की
AajTak
आरती से जब पूछा गया कि बिग बॉस के बाद उन्हें सबसे अच्छा कॉम्पलिमेंट क्या मिला था? जवाब में आरती ने कहा- जब लोगों ने मेरी मां को सराहा जैसे संस्कार उन्होंने अपने बच्चों को दिए उसके लिए. तब मुझे काफी प्राउड फील हुआ. मुझे महसूस हुआ कि मैंने अपने परिवार का मान रखा.
बिग बॉस 15 में आसिम रियाज के भाई उमर रियाज पार्टिसिपेट कर रहे हैं. शो की एक्स कंटेस्टेंट रहीं आरती सिंह ने बताया है कि वे सीजन 15 में उमर रियाज को सपोर्ट करेंगी. जानते हैं आरती सिंह ने उमर के बारे में और क्या कहा.
More Related News













