
Bigg Boss 15 फिनाले में शामिल नहीं होंगे Rakhi Sawant के पति Ritesh, जानिये क्यों
AajTak
बिग बॉस 15 अब फिनाले से चंद दिन दूर है. फिनाले में कौन आयेगा या नहीं. इसकी लिस्ट अभी सामने नहीं आई है. पर हां रितेश नहीं आ रहे हैं ये बात डन है. ये बात किसी और ने नहीं, बल्कि खुद रितेश ने बताई है. हाल ही में राखी सावंत के पति परमेश्वर रितेश सोशल मीडिया पर उनके के लिए वोट अपील करते दिखे थे.
सालों से राखी सावंत की मैरिज लोगों के लिये एक रहस्य बनी हुई थी. पर बिग बॉस 15 में राखी ने अपने पति रितेश के घर में एंट्री ली और रिश्ते को लेकर उठ रहे तमाम सवालों पर फुलस्टॉप लगा दिया. शो में लोगों को रितेश और राखी की जोड़ी काफी पसंद भी आ रही थी. पर लगता है कि बिग बॉस को रितेश घर में सही नहीं लग रहे थे. इसलिये उन्होंने रितेश को जल्द ही घर से आउट कर दिया.
More Related News













