
Bigg Boss 15: प्यार-रोमांस के बाद माइशा-ईशान के रिश्ते में दरार, प्रतीक बने लड़ाई की वजह
AajTak
बीते दिन के एपिसोड में दिखाया गया कि मुख्य घर में एंट्री करने के लिए मिले टास्क को पूरा करने के लिए जंगलवासी प्लानिंग करते हैं कि प्रतीक को कैसे दूर रखा जाए. तब माइशा कहती हैं कि वो प्रतीक को अपनी बातों में लगा लेंगी. लेकिन विशाल और तेजस्वी कहते हैं कि अगर माइशा ईशान के बजाए प्रतीक के साथ बैठेंगी तो प्रतीक को शक हो जाएगा. इसपर माइशा कहती हैं प्रतीक को पता है कि ईशान और उनकी रोज लड़ाइयां होती हैं.
ईशान सहगल और माइशा अय्यर बिग बॉस 15 के सबसे पहले कपल हैं. शो में दोनों की लव स्टोरी शुरुआत से ही परवान चढ़ रही है. एक दूसरे संग टाइम स्पेंड करने से लेकर कैमरा पर इंटीमेट होने तक, माइशा और ईशान का रिश्ता चर्चा में बना हुआ है. लेकिन हमेशा एक दूसरे के प्यार में डूबे रहने वाले ईशान और माइशा के रिश्ते में दरार आती हुई नजर आ रही है.
More Related News













