
Bigg Boss 15: देवोलीना ने शमिता को कहा दोगली, बचाव में आईं निक्की, यूं किया रिएक्ट
AajTak
पिछले कुछ वीकेंड में जो शो में एलिमिनेशन्स हुए हैं उससे भी फैंस कम इत्तेफाक रखते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली को भी वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आईं देवोलीना का गेम पसंद नहीं आ रहा है. उन्होंने शमिता शेट्टी का बचाव किया है और देवोलीना की क्लास लगाई है.
टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस का 15वां सीजन चल रहा है. शो की शुरुआत में काफी एंटरटेनमेंट देखने को मिला लेकिन अब शो पूरी तरह से कंटेस्टेंट को एंटरटेन करने में नाकाम रहा है. शो में पिछले कुछ समय के अंदर कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. मगर ये फैंस को कुछ ज्यादा रास नहीं आ रहे हैं. जबकी पिछले कुछ वीकेंड में जो शो में एलिमिनेशन्स हुए हैं उससे भी फैंस कम इत्तेफाक रखते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली को भी वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आईं देवोलीना का गेम पसंद नहीं आ रहा है. उन्होंने शमिता शेट्टी का बचाव किया है और देवोलीना की क्लास लगाई है.













