Bigg Boss की इस Ex कंटेस्टेंट को डेट कर रहे Umar Riaz? ऐसी है चर्चा
AajTak
रिपोर्ट में आगे बताया गया- तभी से उमर और सबा एक दूसरे के काफी करीब हैं. उमर की फैमिली भी सबा को जानती है और उनके साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती है.
उमर रियाज बिग बॉस 15 के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. शो में उमर रियाज की बड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिल रही है. उमर बिग बॉस में अपना लव एंगल बनाना चाहते थे, लेकिन वो बन नहीं पाया. इसी बीच उमर रियाज की लव लाइफ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. ऐसी खबरें हैं कि उमर रियाज बिग बॉस 12 की एक्स कंटेस्टेंट्स सबा खान को डेट कर रहे हैं.
TOI में सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है- आसिम रियाज जब बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स थे उमर और सबा तभी से एक दूसरे को जानते हैं. इसके बाद उन दोनों ने गुनाह करदे सॉन्ग में साथ काम किया था, जहां उनकी अच्छी जान पहचान हो गई.
More Related News













