Bheemla Nayak Box Office Collection Day 3: 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को पीछे छोड़ आगे निकला 'भीमला नायक', 3 दिन में 100 करोड़ पार
AajTak
आंध्र प्रदेश बॉक्स ऑफिस के मुताबिक भीमला नायक ने पहले वीकेंड में वर्ल्डवाइड 110 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस आंकड़े में 76.5 करोड़ का कलेक्शन केवल तेलुगू भाषी राज्यों से है. भीमला नायक का यह शानदार कलेक्शन आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से कहीं आगे है.
पॉपुलर साउथ एक्टर पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म भीमला नायक बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. भीमला नायक तेलुगू मूवी है जिसने वर्ल्डवाइड आपना डंका बजा रखा है. फिल्म ने तीन दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. #BheemlaNayak #Overseas: Opng Wknd biz… ⭐️ #UK: £ 146,818 [₹ 1.48 cr] ⭐️ #Ireland: £ 11,051 [₹ 11.16 lacs] ⭐️ #Australia: A$ 2,90,412 [₹ 1.58 cr] ⭐️ #NZ: NZ$ 24,222 [₹ 12.26 lacs] ⭐️ #NorthAmerica: Has crossed $ 2 million [₹ 15.09 cr+]. Final biz in evening.@comScore pic.twitter.com/fsC4DJ2k6J #GangubaiKathiawadi #Overseas: Opng Wknd biz… ⭐️ #UK: £ 243,853 [₹ 2.46 cr] ⭐️ #Australia: A$ 376,223 [₹ 2.04 cr] ⭐️ #NZ: NZ$ 62,483 [₹ 31.63 lacs] ⭐️ #Germany: € 21,851 [₹ 18.44 lacs] ⭐️ #NorthAmerica: Has crossed $ 1 million [₹ 7.50 cr+]. Final biz in evening.@comScore pic.twitter.com/WOuBf96Elx
रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'सिंघम 3' को यूए सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि फिल्म को कुछ बदलावों से भी गुजरना पड़ा. फिल्म को देख रही सेंसर बोर्ड की कमिटी ने पिक्चर में दो जगह 23 सेकेंड लंबे 'मैच कट' सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है. इसके अलावा कुछ सीन्स को डिलीट किया गया है.