
BB19: 'फायर मोड' में दिखे सलमान खान, 'वीकेंड का वार' में घरवालों की जमकर लगाई क्लास
AajTak
इस 'वीकेंड का वार' होस्ट सलमान खान लगभग सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लेते नजर आएंगे. तान्या मित्तल और नीलम गिरी के बाद वो मृदुल तिवारी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर को अपने खराब गेम प्लान को लेकर फटकारेंगे.
इस हफ्ते बिग बॉस हाउस में काफी कुछ घटा. घर में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की लापरवाही के कारण लगभग सभी घरवाले घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए. हर कोई दोनों से नाराज हुआ. लेकिन मृदुल ने घर का कप्तान होने के बावजूद, इसमें अभिषेक-अशनूर को सपोर्ट किया. जिसपर अब होस्ट सलमान खान ने बात की है. उन्होंने तीनों कंटेस्टेंट्स को फटकारा है.
अभिषेक-अशनूर को सलमान ने लगाई फटकार
दरअसल, अभिषेक और अशनूर पूल में बिना माइक फुसफुसाकर बातें कर रहे थे. इस दौरान बिग बॉस ने दोनों को कई बार चेतावनी दी. लेकिन अभिषेक और अशनूर ने उनकी एक नहीं सुनी. उलटा, अभिषेक ने बिग बॉस को पलटकर जवाब दिया कि अब उनकी बात हो चुकी है. दोनों की गलती की सजा बाकी घरवालों को भुगतनी पड़ी. मृदुल, अभिषेक और अशनूर के अलावा सभी घरवाले नॉमिनेट हुए.
अब 'वीकेंड का वार' का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान अभिषेक और अशनूर को अपनी गलती के लिए फटकार रहे हैं. उन्होंने दोनों से कहा कि बार-बार चेतावनी मिलने के बावजूद, वो नियम का उल्लंघन करते रहे. फिर उन्होंने ढिंढोरा पीटा कि अब उनकी बात फाइनली हो चुकी है. ऐसे में अब पूरा देश जानना चाहता है कि अभिषेक और अशनूर क्या बातें कर रहे थे. अभिषेक ने सफाई देते हुए कहा कि वो ऐसी कोई बात नहीं कर रहे थे.
लेकिन सलमान ने उनकी एक नहीं सुनी. वो एक्टर की क्लास लगाते हुए बोले, 'हां हां, आपका रिएक्शन था कि मैं ऐसा ही हूं, ये मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत है. अगर ये आपकी ताकत है तो कमजोरी क्या होगी? आज आप दोनों की वजह से कोई घर से चला जाएगा.' इस दौरान अशनूर और अभिषेक का चेहरा उतरा हुआ था. दोनों चौंकते नजर आए.
मृदुल की भी लगाई क्लास

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











