BB15: 'Weekend Ka Vaar' एपिसोड में करण कुंद्रा पर भड़के सलमान खान, बताया 'इश्क में निकम्मा'
AajTak
इस बार 'वीकेंड का वॉर' में सलमान घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते दिखाई देंगे. वैसे तो शो के होस्ट सबसे ही गुस्सा हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा नाराजगी करण कुंद्रा से है. करण कुंद्रा टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना और लोकप्रिय चेहरा हैं. करण में वो सारी क्वालिटी हैं, जो एक विनर में होनी चाहिये.
बिग बॉस 15 का आगाज काफी धमाकेदार स्टाइल में हुआ था. शो की शुरुआत होते ही ऐसा लगा ये सीजन बाकी सारे सीजन के रिकॉर्ड तोड़ देगा. आखिरकार शो में करण कुंद्रा, जय भानुशाली, तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी जैसे बड़े चेहरे जो आये थे. पहला एपिसोड देखने के बाद लोगों ने करण कुंद्रा और जय भानुशाली को टॉप 2 कंटेस्टेंट्स बता दिया. पर खुलकर गेम न खेलने की वजह से जय तो चले गये और अब बचे हैं करण कुंद्रा, जिन्हें सलमान खान ने इश्क में निकम्मा बता दिया है.
More Related News













