
BB15 Grand Finale: अपने चेले से हारा गुरु, Pratik Sehajpal ने दी Karan Kundrra को मात
AajTak
शमिता शेट्टी को बिग बॉस ट्रॉफी जीतने के तीन मौके मिले. पर अफसोस वो करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक को हराकर विनर ना बन सकीं. शमिता के बाद कम वोटों के आधार पर करण कुंद्रा भी बिग बॉस की चमचामाती ट्रॉफी पाने से रह गये.
Bigg Boss 15 Grand Finale: किसी भी चेले के जीवन में एक गुरु की अहम भूमिका होती है. गुरु की मदद से चेला आगे बढ़ता और कभी-कभी वही छात्र अपने टीचर पर भारी भी पड़ जाता है. जैसे करण कुंद्रा पर प्रतीक सहजपाल पड़ गये.
करण कुंद्रा टेलीविजन इंडस्ट्री की एक बड़ी हस्ती है, जिनका फिनाले में शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश से बड़ा मुकाबला था. लेकिन निशांत ने फिनाले में आकर ट्रॉफी की जगह 10 लाख रुपये चुने और विनर की रेस से बाहर हो गये.
More Related News













