
BB Weekend Ka Vaar: शमिता के एग्रेसिव होने पर भड़के Salman, Rakhi Sawant को धक्का देने पर लगाई डांट
AajTak
सलमान खान ने शमिता शेट्टी को राखी सावंत को धक्का देने के लिए डांट लगाई. सलमान खान ने कहा- जिस तरह से आपने राखी सावंत को धक्का दिया वो गलत था. आपने उमर रियाज को एग्रेसिव होने के लिए फटकार लगाई है. आपने भी वही चीज की है जिसके आप हमेशा खिलाफ रहे हो.
बिग बॉस सीजन 15 जैसे जैसे फिनाले की ओर जा रहा गेम रोमांचक हो रहा है. इस हफ्ते शो में काफी सारा ड्रामा देखने को मिला. उन्हीं में से एक था शमिता शेट्टी का राखी सावंत को धक्का देना. अब इस वॉयलेंस पर बिग बॉस ने तो कोई एक्शन नहीं लिया था. लेकिन अपकमिंग वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान जरूर लेने वाले हैं.
More Related News













