
BB: Salman Khan के सामने घरवालों के संस्कारों पर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने उठाए सवाल, भड़कीं देवोलीना
AajTak
अभिजीत, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी की एंट्री से शो में धमाल मचना तो तय है. वीकेंड का वार में तीनों खिलाड़ियों को होस्ट सलमान खान शो में इंट्रोड्यूस करेंगे. स्टेज पर देवोलीना और अभिजीत के बीच बहसबाजी भी होती दिखेगी. सीजन 15 में अब खिलाड़ियों के समीकरण बदलने वाले हैं.
बिग बॉस सीजन 15 की फ्लॉप टीआरपी को बूस्ट करने शो में तीन मंझे हुए खिलाड़ियों की एंट्री होने वाली है. रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले की शो में वीकेंड का वार में एंट्री होगी. ये तीनों खिलाड़ी बीबी हाउस का गेम अप कर तड़का लगाने वाले हैं.
More Related News













