
BB ग्रैंड फिनाले में लड़ीं Tejasswi Prakash-Shamita Shetty, होस्ट Salman Khan के सामने हुई कैटफाइट
AajTak
तेजस्वी और शमिता की दुश्मनी शो के आखिरी दिनों में खुलकर सामने आई है. आलम ये है कि फिनाले के दिन भी वो दोनों लड़ती दिखीं. जी हां, हम सही कह रहे हैं. फिनाले का प्रोमो सामने आया है जिसमें एक बार फिर शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश को लड़ते, एक दूसरे पर चिल्लाते देखा गया. दोनों के बीच झगड़े की जड़ एक बार फिर से करण कुंद्रा थे.
बिग बॉस की हिस्ट्री में एक लड़के के चक्कर में हुई तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी की लड़ाई याद रखी जाएगी. जिस तरह करण कुंद्रा इन दोनों एक्ट्रेसेज के बीच फंसे, उसके सभी बीबी फैंस गवाह बने. तेजस्वी को पूरे सीजन शमिता शेट्टी और करण कुंद्रा की दोस्ती खटकी. तेजस्वी अपने बॉयफ्रेंड करण को लेकर काफी इंसिक्योर नजर आईं. इस वजह से तेजस्वी और शमिता में फिनाले के करीब आते आते लड़ाईयां बढ़ने लगी.
More Related News













