
BAN vs IND ODI 2025: रोहित शर्मा-विराट कोहली का ODI में खेलने का इंतजार बढ़ा, भारत-बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज बनी वजह? जानें पूरा मामला
AajTak
Virat Kohli-Rohit Sharma Next Match: टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा राजनीतिक कारणों से प्रभावित होता नजर आ रहा है. इससे रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में खेलते हुए देखने के लिए फैन्स को इंतजार करना होगा. दोनों बोर्ड किसी संयुक्त बयान पर विचार कर रहे हैं, लेकिन इस समय भारत की ओर से साफ संकेत है कि राजनयिक संबंध सुधरने तक द्विपक्षीय दौरे टालने की नीति अपनाई जाएगी. ऐसे में सवाल सवाल यह है, क्या एशिया कप जैसे मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स पर भी इसका असर पड़ेगा?
India vs Bangladesh 2025 ODI series: भारत का बांग्लादेश दौरा अब लगभग टल गया है. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अगले महीने होने वाली वनडे और टी20 सीरीज की तैयारियां रोक दी हैं. सीरीज टलने की स्थिति में रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे में देखने के लिए फैन्स को थोड़ा इंतजार करना होगा.
क्योंकि अगस्त में टीम इंडिया को बांग्लादेश में 3 वनडे भी खेलने थे, जहां रोहित और कोहली खेलते हुए दिख सकते थे. ध्यान रहे ये दोनों दिग्गज अब केवल इंटरनेशनल लेवल पर फैन्स को केवल ODI (वनडे इंटरनेशनल) में खेलत हुए दिखेंगे.
ऐसे में अब फैन्स को ROKO (रोहित-कोहली) को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली वनडे सीरीज का इंतजार करना होगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक- भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज टलने की सबसे बड़ी वजह दोनों देशों के बीच बिगड़ते हुए राजनयिक रिश्ते मानी जा रही है, जिसका असर अब क्रिकेट पर भी दिखने लगा है.
अब जानिए क्यों सबसे पहले किस बात से पता चला कि दौरा टल सकता है? दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने हाल ही में अपने मीडिया राइट्स की बिक्री रोक दी, जो कि भारत सीरीज से जुड़ी थी.
पहले 7 जुलाई को टेक्निकल बिडिंग और 10 जुलाई को फाइनेंशियल बिडिंग होनी थी. लेकिन अब BCB ने कहा है कि वो अभी जल्दबाजी नहीं करना चाहते और बाजार की अच्छे से स्टडी करने के बाद ही फैसला लेंगे. यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित खेले 2027 ODI वर्ल्ड कप... तो तैयारी के लिए मिलेंगे इतने ODI मैच
