
#AskSRK: '57 की उम्र में एक्शन-स्टंट करने का राज?', सवाल पर शाहरुख खान ने दिया जवाब, कब आएगा 'जवान' का टीजर
AajTak
इस पूरे सेशन में शाहरुख खान ने यह भी बताया कि आखिर उनकी मच अवेटेड फिल्म 'जवान' का टीजर कब आ रहा है. उनके लिए पैसों से ज्यादा ऐसी कौन सी चीज है जो मायने रखती है. साथ ही वह खाली वक्त में क्या करना प्रिफर करते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, शाहरुख ने इस सीक्रेट से भी पर्दा हटाया कि आखिर वह 57 साल की उम्र में खुद से एक्शन और स्टंट कैसे कर लेते हैं.
बॉलीवुड के किंग खान अपने फैन्स से कनेक्टेड रहना पसंद करते हैं. इसलिए समय-समय पर वह आस्क एसआरके सेशन करके उनके दिल में आए सवालों का जवाब बड़ी ही सादगी से देते नजर आते हैं. हाल ही में एक बार फिर शाहरुख खान ने कुछ ऐसा ही किया. फैन्स ने अपनी पसंद के उनसे सवाल किए और एक्टर ने विटी रिप्लाई देकर उनका दिन बना दिया. या यूं कहिए कि उनका वीकेंड हैप्पी बना दिया.
इस पूरे सेशन में शाहरुख खान ने यह भी बताया कि आखिर उनकी मच अवेटेड फिल्म 'जवान' का टीजर कब आ रहा है. उनके लिए पैसों से ज्यादा ऐसी कौन सी चीज है जो मायने रखती है. साथ ही वह खाली वक्त में क्या करना प्रिफर करते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, शाहरुख ने इस सीक्रेट से भी पर्दा हटाया कि आखिर वह 57 साल की उम्र में खुद से एक्शन और स्टंट कैसे कर लेते हैं.
फैन के सवालों का शाहरुख ने दिया जवाब सबसे पहले फैन ने पूछा कि सर- 'जवान' का टीजर कब आ रहा है. इसपर शाहरुख खान ने कहा कि फिल्म की कई चीजें अपनी जगह आनी बची हैं. जैसी ही वह पूरी होंगी. जल्द ही फिल्म का चीजर रिलीज किया जाएगा. हालांकि, शाहरुख खान ने यह नहीं बताया कि आखिर यह रिलीज कबतक होगा? आखिर में यह कह दिया कि सब ठीक चल रहा है. वक्त से चल रहा है. जल्द हाजिर होंगे.
I write a whole backstory and ideology of the character. Sometimes share it with the director or just keep it to myself. It could be a poem or a whole story. https://t.co/qjwQ4kj0nT
It’s all ready getting other assets in place. Don’t worry it’s all in a happy place…#Jawan https://t.co/U6rdgiv2pD
Nahi beta jawan ke din jawani ke josh mein theater pe jaana hai! https://t.co/iMpcKgr4Dp

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











