
Article 370 Trailer: कश्मीर में स्पेशल मिशन पर निकलीं Yami Gautam, होगी फिर से स्ट्राइक
AajTak
यामी गौतम एक NIA ऑफिसर के रोल में नजर आ रही हैं जो भारत सरकार की तरफ से कश्मीर में उन आतंकियों को पकड़ने के मिशन पर हैं, जो इस हमले के पीछे थे. ट्रेलर में अरुण गोविल, प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाते दिख रहे हैं.
'उरी' में एक बहुत दमदार किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस यामी गौतम, अब फिल्म 'आर्टिकल 370' में फिर से कश्मीर पहुंच गई हैं. फिल्म का ट्रेलर आ गया है और यामी एक बार फिर से एक पावरफुल कैरेक्टर निभा रही हैं.
डायरेक्टर सुहास जम्भाले की फिल्म 'आर्टिकल 370' कश्मीर की कहानी लेकर आई है. फिल्म में यामी गौतम तो लीड रोल में हैं ही, उनके साथ प्रिय मणि, अरुण गोविल, राज जुत्शी और किरण कर्मारकर जैसे कलाकार हैं. इस बार यामी का किरदार एक स्पेशल मिशन पर कश्मीर में है और ट्रेलर में वो भारत के खिलाफ काम करने वाले हर व्यक्ति की खबर लेने को तैयार नजर आ रही हैं.
एक बार फिर से पुलवामा अटैक के खिलाफ बुनी कहानी 2019 में CISF के काफिले पर पुलवामा में हुआ आतंकी हमला, 'आर्टिकल 370' की कहानी का बेस है. यामी गौतम एक NIA ऑफिसर के रोल में नजर आ रही हैं जो भारत सरकार की तरफ से कश्मीर में उन आतंकियों को पकड़ने के मिशन पर हैं, जो इस हमले के पीछे थे. वो ट्रेलर में कई गेटअप भी बदलती हुई भी नजर आ रही हैं यानी उनका ये मिशन एक सीक्रेट मिशन है. उन्हें ट्रेलर में जमकर एक्शन करते हुए देखा जा सकता है.
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि यामी और उनकी टीम जैसे ही कोई बड़ी कार्रवाई करते हैं, इन आतंकियों को सपोर्ट करने वाले, कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले कानून आर्टिकल 370 की आड़ लेकर बच निकलते हैं. मगर तभी भारत सरकार 'आर्टिकल 370' को हटाने का फैसला लेती है. राज जुत्शी फिल्म में एक पॉलिटिशियन का किरदार निभाते दिख रहे हैं, जो ट्रेलर में आतंकियों को सपोर्ट करता नजर आ रहा है.
'आर्टिकल 370' में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के किरदार ट्रेलर में भारत के प्रधानमंत्री को आर्टिकल 370 हटाने का निश्चय करते हुए दिखाया गया है, ये किरदार अरुण गोविल निभा रहे हैं. उनका गेटअप सहज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की याद दिला रहा है. ट्रेलर के अंत में भारत के गृहमंत्री अमित शाह जैसा भी एक किरदार है, जो किरण कर्मारकर निभा रहे हैं. यहां देखिए 'आर्टिकल 370' का ट्रेलर:
'आर्टिकल 370' की कहानी आदित्य धर और मोनल ठाकुर ने लिखी है. आदित्य ने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' डायरेक्ट की थी और वो 'आर्टिकल 370' के प्रोड्यूसर भी हैं. ये फिल्म 23 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. आदित्य की बनाई 'उरी' तो थिएटर्स में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, अब देखना है कि 'आर्टिकल 370' जनता को कितनी पसंद आती है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










