AR Rahman की बेटी Khatija ने की सगाई, जानिये कौन है उनका पार्टनर Riyasdeen?
AajTak
तस्वीर में खातिजा पिंक कलर का आउट पहने दिख रही हैं. खातिजा ने कपड़ों से मैच करता हुआ डिजाइनर मास्क भी पहना है. तस्वीर में उन्होंने अपना चेहरा तो नहीं दिखाया, लेकिन आंखों में नये सफर की खुशी जरूर दिख रही है. वहीं उन्होंने रियासदीन शेख मोहम्मद की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की, जिसमें वो काफी स्मार्ट लग रहे हैं.
म्यूजिक इंडस्ट्री के किंग एआर रहमान की बेटी खातिजा एक बार फिर चर्चा में हैं. इधर 2022 का आगाज हुआ और उधर खातिजा ने फैंस से गुड न्यूज शेयर की है. असल में बात ऐसी है कि एआर रहमान की बेटी खातिजा की सगाई हो गई है. ये बात उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये फैंस से शेयर की है. सगाई की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने अपने होने वाले शौहर से दुनिया को रूबरू करवाया है.
सोमवार को फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सिंघम अगेन का ट्रेलर फाइनली रिलीज किया गया, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज क्रिएट कर दिया है. फिल्म की कहानी को इस बार ऐसा लिखा गया है कि इसमें रामायण का सीधा ट्विस्ट देखने को मिलता है. वहीं दूसरी बिग बॉस के 18वें सीजन का आगाज हुआ, जहां सलमान खान कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से थोड़े इरिटेट होते दिखे.
मथुरा में हुए एक खास आयोजन में रविवार को एक नृत्य-नाटिका का मंचन हुआ, जहां लोकप्रिय नेता और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने देवी दुर्गा की भूमिका निभाई. हेमा मालिनी, जो एक सफल अभिनेत्री और डांसर से नेता बनी हैं, ने इस समारोह में विशेष भूमिका निभाई. हेमा मालिनी ने देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों को जीवंत कर अपनी अदाकारी और नृत्य कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया.
साउथ और हिंदी फिल्मों को फेमस कोरियोग्राफर शेख जानी बाशा उर्फ जानी मास्टर को इस साल 'बेस्ट कोरियोग्राफी कैटेगरी' में नेशनल अवॉर्ड मिलने वाला था. लेकिन कोरियोग्राफर पर लगे यौन शोषण के आरोप की गंभीरता को देखते हुए उनका अवॉर्ड वापस ले लिया गया है. साथ ही उनके सेरेमनी में शामिल होने पर भी रोक लगा दी गई है.
आलिया भट्ट को करियर की सबसे बड़ी सोलो हिट दिलाएगा 'बच्चन' अवतार, 'जिगरा' को ये चीजें बनाती हैं दमदार!
आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर 'जिगरा' का जब पहला टीजर आया था, उसी से फिल्म के लिए लिए जनता की एक्साइटमेंट बढ़ गई थी. और ट्रेलर देखने के बाद तो जनता का मुंह ही खुला रह गया. सिनेमा लवर्स 'जिगरा' के ट्रेलर को इस साल के सबसे बेस्ट ट्रेलर्स में गिना जा रहा है.