
Anupamaa में आने वाले हैं 5 बड़े ट्विस्ट, शादी के बीच होगा तलाक
AajTak
टेलीविजन शो अनुपमा को लेकर फैंस खासे एक्साइटेड रहते हैं. आने वाला सीजन फैंस के लिए रोलर-कॉस्टर राइड साबित हो सकता है क्योंकि एपिसोड में एक दो नहीं बल्कि पांच बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. क्या हैं वो ट्विस्ट्स जानने के लिए आगे पढ़ें..
दर्शकों के फेवरेट डेलिसोप में शुमार शो अनुपमा में इस हफ्ते कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे. जहां हमनें आपको बताया था कि इस समय बा और बापूजी की शादी पर एपिसोड का फोकस किया जाएगा. इस शादी के दौरान कई तरह के मसाले परोसे जाने हैं. शादी की तैयारी की तैयारियों से दूर रखी गई काव्या की पूरी कोशिश रहेगी कि वे शादी के दौरान कोई ड्रामा करे.
More Related News













