
Anupama Written Updates: तलाक के बाद अनुपमा की दूसरी शादी कराएंगे बाबूजी? शो में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
AajTak
अनुपमा शो में नया ट्विस्ट आने वाला है. आगे दिखाया जाएगा की बापूजी अनुपमा से कहते है वह अनुज को अपने दिल में जगह देकर आगे बढ़े और दोबारा प्यार करें, भगवान ने अनुज को तुम्हारी जिन्दगी में भेजा लेकिन अब उस प्यार को अपनाना तुम्हारे हाथ में ही है.
दर्शकों के फेवरेट शो अनुपमा में अनुज कपाड़िया को जिस दिन का इंतजार था शायद वह दिन जल्द आने वाला है. आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे की बापूजी अनुपमा से कहते हैं वो अनुज के प्यार को अपना लें. साथ ही राधा कृष्ण के प्यार का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा वनराज तुम्हारे प्यार के योग्य नहीं है. इसका मतलब ये नहीं की तुम दोबारा प्यार नही कर सकती.
More Related News













