
Anant Ambani and Radhika Merchant प्री-वेडिंग फंक्शन: मेहमानों को पहनना होगा खास ड्रेस कोड, जंगल थीम पर होगा जश्न
AajTak
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का कार्ड रिवील हो गया है. तीन दिवसीय इवेंट में हर दिन होने वाले सेलिब्रेशन की इसमें डिटेल शेयर की गई है. ये फंक्शन गुजरात के जामनगर में 1-3 मार्च को होंगे. अनंत-राधिका की शादी 2024 का सबसे बड़ा इवेंट होने वाली है. अंबानी परिवार में जश्न का माहौल है.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. 1-3 मार्च कपल की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज होगी. गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन होंगे. इस इवेंट में इंटरनेशनल स्टार्स शिरकत करेंगे.
एक-दूजे के होंगे अनंत-राधिका
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का कार्ड रिवील हो गया है. तीन दिवसीय इवेंट में हर दिन होने वाले सेलिब्रेशन की इसमें डिटेल शेयर की गई है. 1 मार्च का इवेंट है 'अन ईवनिंग इन एवरलैंड'. इस फंक्शन का ड्रेस कोड इलीगेंट कॉकटेल है. इस मैजिकल वर्ल्ड में म्यूजिक, डांस, विजुअल आर्टिस्ट्री और स्पेशल सरप्राइज से गेस्ट्स एंटरटेन होंगे.
जंगल थीम पर होगा जश्न
फिर 2 मार्च की थीम वाइल्ड लाइफ है. इस दिन की थीम है 'अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड. यहां मेहमानों को वंतारा रेस्कयू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में यूनीक एक्सपीरियंस मिलेगा. इस दिन का फंक्शन सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा. ड्रेस कोड होगा- जंगल फीवर. मेहमानों को कंफर्टेबल फुटवियर पहनने को कहा गया है.
3 मार्च को मेला रखा गया है. गानों और डांस से गेस्ट्स एंटरटेन होंगे. फंक्शन शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस खूबसूरत कार्निवल के लिए गेस्ट्स का ड्रेस कोड डैजलिंग देसी रोमांस रखा गया है. मेहमानों से डांसिंग शूज पहनने को कहा गया है ताकि वो पार्टी में झूम सकें.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












