
Anant Ambani and Radhika Merchant प्री-वेडिंग फंक्शन: मेहमानों को पहनना होगा खास ड्रेस कोड, जंगल थीम पर होगा जश्न
AajTak
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का कार्ड रिवील हो गया है. तीन दिवसीय इवेंट में हर दिन होने वाले सेलिब्रेशन की इसमें डिटेल शेयर की गई है. ये फंक्शन गुजरात के जामनगर में 1-3 मार्च को होंगे. अनंत-राधिका की शादी 2024 का सबसे बड़ा इवेंट होने वाली है. अंबानी परिवार में जश्न का माहौल है.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. 1-3 मार्च कपल की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज होगी. गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन होंगे. इस इवेंट में इंटरनेशनल स्टार्स शिरकत करेंगे.
एक-दूजे के होंगे अनंत-राधिका
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का कार्ड रिवील हो गया है. तीन दिवसीय इवेंट में हर दिन होने वाले सेलिब्रेशन की इसमें डिटेल शेयर की गई है. 1 मार्च का इवेंट है 'अन ईवनिंग इन एवरलैंड'. इस फंक्शन का ड्रेस कोड इलीगेंट कॉकटेल है. इस मैजिकल वर्ल्ड में म्यूजिक, डांस, विजुअल आर्टिस्ट्री और स्पेशल सरप्राइज से गेस्ट्स एंटरटेन होंगे.
जंगल थीम पर होगा जश्न
फिर 2 मार्च की थीम वाइल्ड लाइफ है. इस दिन की थीम है 'अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड. यहां मेहमानों को वंतारा रेस्कयू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में यूनीक एक्सपीरियंस मिलेगा. इस दिन का फंक्शन सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा. ड्रेस कोड होगा- जंगल फीवर. मेहमानों को कंफर्टेबल फुटवियर पहनने को कहा गया है.
3 मार्च को मेला रखा गया है. गानों और डांस से गेस्ट्स एंटरटेन होंगे. फंक्शन शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस खूबसूरत कार्निवल के लिए गेस्ट्स का ड्रेस कोड डैजलिंग देसी रोमांस रखा गया है. मेहमानों से डांसिंग शूज पहनने को कहा गया है ताकि वो पार्टी में झूम सकें.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









