
Amitabh Bachchan की कार में किसने दी दस्तक? देखकर नहीं रहा खुशी का ठिकाना
AajTak
फोटो में अमिताभ कार की विंडो से आमिर को देख मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. वहीं कार के बाहर पिंक एंड व्हाइट शेड की शर्ट में आमिर हंसते दिखाई दे रहे हैं. उनकी इस तस्वीर को देख, आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों स्टार्स अपने इस एक्सीडेंटल मीटिंग से बेहद खुश हैं.
'मैं बस निकलने वाला था...मेरी कार विंडो पर किसी ने दस्तक दी और वो आमिर था...Gosh!'. ये शब्द हमारे नहीं बल्कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन के हैं. उन्होंने आमिर खान से अपनी इत्तेफाकन मुलाकात पर खुशी और हैरानी दोनों जताई है. अमिताभ ने उस खास पल की फोटो शेयर कर इसका सबूत भी दिया है.
फोटो में अमिताभ कार की विंडो से आमिर को देख मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. वहीं कार के बाहर पिंक एंड व्हाइट शेड की शर्ट में आमिर हंसते दिखाई दे रहे हैं. उनकी इस तस्वीर को देख, आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों स्टार्स अपने इस एक्सीडेंटल मीटिंग से बेहद खुश हैं. और यही बात अमिताभ ने अपनी पोस्ट में बताई है. उन्होंने पोस्ट में आमिर को अपने लेजेंड्री दोस्तों में से एक बताया है.
आपके घर को सजाने आ रही हैं प्रियंका चोपड़ा! शुरू किया नया बिजनेस
साथ कर चुके हैं काम
अमिताभ का आमिर को लेजेंड्री दोस्त बताना, दोनों की स्पेशल बॉन्डिंग का हिंट देता है. दोनों एक्टर्स ने ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में साथ काम किया है. फिल्म फ्लॉप हो गई थी. रिपोर्ट्स थीं कि ठग्स ऑफ हिंदुस्तान से पहले आमिर और अमिताभ 1996 ने एक साथ काम किया था. इस प्रोजेक्ट का नाम था 'रिश्ता'. फिल्म में माधुरी दीक्षित लीड एक्ट्रेस थीं. हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई.
साउथ स्टार्स से मिले अमिताभ













