
Alia Bhatt के पास नहीं है भारत की नागरिकता, अपनी सिटिजनशिप पर कही थी ये बात
AajTak
आलिया भारतीय एक्ट्रेस होने के बावजूद भारतीय नागरिक नहीं हैं. वे ब्रिटिश नागरिकता होल्ड करती हैं. ब्रिटिश सिटिजनशिप होने के चलते आलिया वोट भी नहीं डालती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt Citizenship) भारतीय सिनेमा का बड़ा चेहरा हैं. उन्होंने कम उम्र में कामयाबी की जिन बुलंदियों को छुआ है उसकी तारीफ बॉलीवुड के दिग्गज भी करते हैं. हिंदी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस बन चुकीं आलिया की झोली में कई हिट फिल्में हैं. अब आलिया बहुत जल्द एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संग शादी करने वाली हैं.
इन खबरों के बीच आलिया और रणबीर की कई दिलचस्प बातें सामने आ रही है. उनकी फर्स्ट डेटिंग, फैमिली रिलेशनशिप्स आदि. इन्हीं में से एक सवाल आलिया की नागरिकता पर भी उठता है. आलिया भारतीय एक्ट्रेस होने के बावजूद भारतीय नागरिक नहीं हैं. वे ब्रिटिश नागरिकता होल्ड करती हैं. ब्रिटिश सिटिजनशिप होने के चलते आलिया वोट भी नहीं डालती हैं.
भारतीय नागरिकता पर आलिया ने क्या कहा था
कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में आलिया ने वोट करने और अपनी नागरिकता पर बात की थी. उन्होंने कहा था- 'बदकिस्मती से मैं वोट नहीं कर सकती क्योंकि मेरे पास ब्रिटिश पासपोर्ट है. अगली बार इलेक्शंस में मैं वोट करने की कोशिश करूंगी जब मुझे ड्यूल नागरिकता मिल जाएगी (भारत में दोहरे नागरिकता का प्रावधान नहीं है.)'
आलिया की ब्रिटिश नागरिकता के पीछे उनके पापा महेश भट्ट ने एक दफा बात की थी. उन्होंने कहा था- आलिया की मां सोनी राजदान ब्रिटिश ओरिजिन की हैं. उनका जन्म बर्मिंघम में हुआ था. इसलिए आलिया को ऑटोमैटिकली ब्रिटिश नागरिकता मिल गई.
आलिया-अक्षय पर KRK का तंज

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











