
Akshay Kumar फिर बने हाईएस्ट टैक्सपेयर, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मिला सम्मान
AajTak
अक्षय कुमार अपना हर काम काफी शिद्दत से पूरा करते हैं. फिर चाहे बात टैक्स अदा करने की ही क्यों ना हो. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार लगातार पांच साल से सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले स्टार का खिताब हासिल करते आ रहे हैं.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. हर साल अक्षय कुमार की करीब 4 से 5 फिल्में रिलीज होती हैं. अक्षय ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर हैं, बल्कि टैक्स अदा करने के मामले में भी सबसे आगे हैं. अक्षय कुमार एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के हाईएस्ट टैक्सपेयर बन गए हैं. इसके लिये उन्हें आयकर विभाग से सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है.
अक्षय कुमार अपना हर काम काफी शिद्दत से पूरा करते हैं. फिर चाहें बात टैक्स अदा करने की ही क्यों ना हो. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय लगातार पांच साल से हाईएस्ट टैक्सपेयर का खिताब हासिल करते आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि खिलाड़ी कुमार इस समय यूके में शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. जिस वजह से उनकी टीम की ओर से आयकर विभाग से सम्मान प्रमाण पत्र स्वीकार किया गया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आज के वक्त में सबसे ज्यादा फिल्में अक्षय कुमार के पास ही हैं. इसके बाद विज्ञापनों से भी अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. इसमें कोई हैरत वाली बात नहीं है कि अगर आगे भी इस तरह अक्षय इंडिया के सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाले एक्टर बने रहें.
इन फिल्मों में नजर आयेंगे अक्षय
कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार इन दिनों इंग्लैंड में जसवंत सिंह गिल की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं. अगस्त के महीने में उनकी इंडिया वापसी हो सकती है. 11 अगस्त को अक्षय की फिल्म 'रक्षा बंधन' रिलीज को तैयार है, जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर भी अहम रोल निभाती दिखाई देंगी. रक्षाबंधन के अलावा अक्षय 'सेल्फी', 'राम सेतु', 'ओह माई गॉड 2' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फिल्मों में भी दिखाई देने वाले हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











