
Akshay Kumar ने Kapil Sharma के शो पर जाने से किया इंकार, रिश्ते में आई दरार की वजह क्या है?
AajTak
अब तक शायद ही कभी ऐसा हुआ होगा, जब अक्षय कुमार फिल्म के प्रमोशन के लिये द कपिल शर्मा के शो पर ना पहुंचे हों. दोनों को ही शो पर खूब मस्ती-मजाक करते देखा जाता था. पर आगे शायद हमें कपिल और अक्षय कुमार के ये फन मूमेंट देखने को ना मिलें.
क्या... क्या... क्या...! कपिल शर्मा और अक्षय कुमार की दोस्ती में आई दरार. कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और खिलाड़ी कुमार को लेकर एक शॉकिंग न्यूज सामने आई है. कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार अब अपनी फिल्म बच्चन पांडे के प्रमोशन के लिये द कपिल शर्मा शो पर नहीं जायेंगे.चलिये जानते हैं कि आखिर कपिल और अक्षय के बीच ऐसा क्या हुआ, जिसे लेकर मामला इतना बढ़ गया.
More Related News













