
Afsana Khan के एग्रेशन पर मंगेतर साज का रिएक्शन, सलमान खान की तारीफ की
AajTak
साज मानते हैं कि अफसाना में विनर क्वॉलिटी हैं. उन्हें अपनी इन खूबियों को आगे पुश करना होगा. साज मानते हैं कि शमिता शेट्टी और विशाल कोटियन अफसाना खान के पीछे पड़े हैं. वहीं सिम्बा नागपाल और जय भानुशाली अफसाना को आगे जाकर धोखा दे सकते हैं.
बिग बॉस में पिछले हफ्ते अफसाना खान को आपा खोते देखा गया था. अफसाना ने घर में जोरदार हंगामा किया था. अफसाना ने गुस्से में अपनी तबीयत तक खराब कर ली थी. उन्हें पैनिक अटैक आया था. इस बिहेवियर की वजह से अफसाना को होस्ट सलमान खान से डांट खानी पड़ी थी. अफसाना के एग्रेशन पर उनके मंगेतर साज (साजन शर्मा) ने रिएक्ट किया है.
More Related News













