Afghanistan के हालात पर भारत में मंथन, समझिए कितना अहम है 'दिल्ली डायलॉग'
AajTak
जिसके भविष्य को लेकर आज नई दिल्ली में भारत समेत 8 देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी NSAs की मीटिंग हुई, इस मीटिंग का नाम Delhi Regional Security On Afghanistan रखा गया. इस मीटिंग की अध्यक्षता भारत के NSA अजीत डोभाल ने की, जिसके लिए भारत आए सात देशों के NSAs ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी औपचारिक मुलाकात की है. अफगानिस्तान के मसले पर ऐसी ही दो बैठकें हो चुकी हैं. सितंबर 2018 और दिसंबर 2019 के बाद इस तीसरी बैठक की मेजबानी भारत ने की है. इस बैठक का एजेंडा क्या था और भारत के लिए इसके क्या मायने हैं इस वीडियो में समझें.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.