Actresses Weight Loss Secret: किसी ने छोड़ा चावल, किसी ने रोटी, एक्ट्रेसेज ने ऐसे कम किया वजन
AajTak
हरनाज संधू अपने वेट गेन को लेकर चर्चा में हैं. सबसे खास बात ये है कि हरनाज अपने बढ़े वजन को लेकर भी उतनी ही कॉन्फिडेंट हैं. हरनाज को ग्लूटेन से एलर्जी है. अपना वेट मेंटेन करने लिए हरनाज की तरह बाकी ग्लैमरस डीवाज को भी कई चीजें त्यागनी पड़ी है. किसी ने सालों से रोटी छोड़ रखी है तो कोई इंटरमिटेंट फास्टिंग करता है. जानते हैं वजन घटाने के लिए सेलेब्स ने क्या-क्या पापड़ बेले.
More Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












