
Abhishek Bachchan की वजह से बदलना पड़ा कृष्णा अभिषेक को अपना नाम, जानें वजह
AajTak
कृष्णा अभिषेक ने आगे कहा कि मेरा नाम अभिषेक रखा, अभिषेक बच्चन के नाम पर. बाद में मुझे अपना नाम बदलना पड़ा और मैंने रखा कृष्णा, वह भी अभिषेक की वजह से.
टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में आए हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कृष्णा अभिषेक का असली नाम एक्टर अभिषेक बच्चन के नाम से प्रेरित था. कृष्णा अभिषेक ने खुद इस बात की जानकारी खुद कॉमेडियन और होस्ट मनीष पॉल के चैट शो पर दी.
कृष्णा ने कही यह बात कृष्णा अभिषेक ने बताया कि उनकी मां अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन थीं. वह चाहती थीं कि मेरा नाम अमिताभ बच्चन के बेटे के नाम पर ही रखा जाए. अभिषेक. बाद में मैंने अपने करियर को फिल्मी दुनिया में ही आजमाना सही समझा. शोबिज की ओर कदम रखा. लेकिन मैंने अपना नाम बदल लिया, जिससे कुछ भी मिक्सअप न हो. इंटरव्यू में बात करते हुए कृष्णा अभिषेक ने कहा, "मेरी नाम अभिषेक शर्मा है. मेरी मां अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन थीं. जब मैं पैदा हुआ तो उन्होंने मेरा नाम उनके बेटे के नाम पर रखा."
मामा Govinda का नाम सुनकर रो पड़े Krushna Abhishek, बोले- चाहता हूं बच्चे उनके साथ खेलें
कृष्णा अभिषेक ने आगे कहा कि मेरा नाम अभिषेक रखा, अभिषेक बच्चन के नाम पर. बाद में मुझे अपना नाम बदलना पड़ा और मैंने रखा कृष्णा, वह भी अभिषेक की वजह से. जब मैं एक्टिंग की दुनिया में आया. मुझे कहा गया कि इस नाम से तो पहले से ही एक एक्टर इंडस्ट्री में मौजूद है. उस समय वेबसाइट्स काफी पॉपुलर हो रही थीं. तो जब भी अभिषेक नाम टाइप किया जाता, अभिषेक बच्चन की फोटो सामने आती. मुझे कहा गया, मैंने भी सोचा कि क्यों नहीं आखिर वह बच्चन परिवार है. उन्होंने मुझे कहा कि अभिषेक नाम मत रखो. कुछ और रखो. इसके बाद मैंने कृष्णा अभिषेक नाम रखा.
पत्नी से 12 साल छोटे हैं कृष्णा अभिषेक, वन नाइट स्टैंड के बाद शुरू हुई लव स्टोरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











