
Abhijeet Bichukale को जम्हाई लेते देख भड़के Salman Khan, बोले- जाओ बिस्तर पर जाके सो जाओ
AajTak
सलमान खान का गुस्सा देख कर लग रहा है कि अभिजीत बिचुकले ज्यादा दिन तक बिग बॉस हाउस में नहीं टिक पायेंगे. ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान किसी पर इतनी बुरी तरह भड़कते दिखाई दिये हैं. बिग बॉस के हर सीजन में एक न एक प्राणी ऐसा आता है, जो अपनी हरकतों की वजह से शो से बाहर चला जाता है.
Bigg Boss 15: बिग बॉस का ये सीजन सिर्फ टास्क रद्द कराने के लिये जाना जायेगा. इस सीजन बिग बॉस हाउस में कोई टास्क ढंग से नहीं किया गया. इस हफ्ते भी वही हुआ. घरवालों के पास टिकट टू फिनाले टास्क जीत कर फिनाले तक पहुंचने का मौका था. पर किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और हर टास्क रद्द करा दिये. घर के सदस्यों की इस हरकत से परेशान होकर शो के होस्ट सलमान खान शुक्रवार को सबकी क्लास लगाते दिखाई देंगे.
More Related News













