
9 साल से टीवी से दूर मशहूर एक्ट्रेस, नहीं मिल रहा था काम, पार्थ समथान संग करेगी कमबैक
AajTak
टीवी इंडस्ट्री में नकुशा किरदार से फेमस माही विज अब 9 साल बाद छोटे पर्दे पर कमबैक को तैयार हैं. खबर है कि वो पार्थ समथान के साथ सहर होने को है शो में नजर आएंगी. एक्ट्रेस पहले बता चुकी हैं कि उन्हें लंबे समय से कोई काम के ऑफर्स नहीं मिल रहे थे.
टीवी के हिट शो बालिका वधू में 2016 में आखिरी बार लीड रोल में नजर आईं एक्ट्रेस माही विज अब एक बार फिर नए शो के साथ बड़ी वापसी करने जा रही हैं. माही अपने करियर में कई हिट शोज और यादगार किरदार निभा चुकी हैं. एक्ट्रेस एक बार फिर से छोटे पर्दे पर लंबे समय बाद नए जोश के साथ लौट रही हैं.
माही का कमबैक
माही जिस शो से 9 साल बाद कमबैक करने वाली हैं, वो एक मुस्लिम पृष्ठभूमि पर आधारित है, और खबर है कि पार्थ समथान इसमें लीड रोल दिखेंगे. फिलहाल शो का नाम "सेहर होने को है" रखा गया है.
शो से जुड़े एक सोर्स की माने तो, ‘सेहर होने को है’ एक मां-बेटी की कहानी है जिसमें माही अहम किरदार में हैं. हमें लगा कि माही इस रोल के लिए बिल्कुल सही हैं, और हमें खुशी है कि उन्होंने ये शो एक्सेप्ट कर लिया है. शुरुआती कुछ एपिसोड्स लखनऊ में शूट किए जाएंगे क्योंकि कहानी वहीं की पृष्ठभूमि पर आधारित है. टीम कुछ दिनों में ‘नवाबों के शहर’ रवाना होगी.”
माही को नहीं मिल रहे थे ऑफर्स?
हालांकि माही ने इस बारे में अभी तक कोई कंफर्मेशन नहीं दी है. लेकिन कुछ महीने पहले हुई एक बातचीत में, माही ने बताया था कि उनके पास काम के कोई ऑफर्स नहीं आ रहे हैं. जब उनसे उनके टीवी से दूर रहने के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था, “मुझे नहीं पता कि अच्छा कंटेंट आ रहा है या बुरा, लेकिन मेरे पास कुछ भी नहीं आया. लोगों को लगा कि मैं काम नहीं करना चाहती, लेकिन ऐसा नहीं है. मुझे काफी समय से कोई ऑफर नहीं मिला.”

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












