
6 साल से हिट के लिए तरस रहे विजय देवेराकोंडा, अब 'किंगडम से करेंगे दमदार वापसी, दमदार है एडवांस बुकिंग
AajTak
'अर्जुन रेड्डी' का क्रेज ऐसा था कि उनके काम पर देश भर की ऑडियंस की नजर पड़ने लगी. उनके स्वैग का जादू ऐसा था कि करण जौहर ने उन्हें पैन इंडिया फिल्म में काम दिया. मगर उसके बाद से विजय के करियर की कहानी बहुत फीकी चल रही है. अब वो नई फिल्म से जोरदार वापसी के लिए तैयार हैं.
तेलुगू एक्टर विजय देवेराकोंडा की नई फिल्म 'किंगडम' इस शुक्रवार रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म को जैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि विजय के दिन अब पलटने वाले हैं. दरअसल, विजय जिस तेजी से स्टारडम के चार्ट्स में ऊपर आए थे, उसका जलवा सिर्फ तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि बॉलीवुड तक नजर आया था.
2017 में विजय की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का क्रेज ऐसा चला था कि उत्तर भारत के दर्शकों ने भी विजय को पहचानना शुरू कर दिया था. इस फिल्म का हिंदी रीमेक जब 'कबीर सिंह' नाम से बना, तब तक हिंदी दर्शकों में भी ऑरिजिनल 'अर्जुन रेड्डी' स्टार विजय देवेराकोंडा की पहचान बनने लगी थी.ऑरिजिनल तेलुगू फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ इतना दमदार था कि लोग ओटीटी और पायरेसी के जरिए इस फिल्म तक पहुंच चुके थे.
विजय का नाम ऐसा पॉपुलर हुआ कि उनके काम पर देश भर की ऑडियंस की नजर पड़ने लगी. उनके स्वैग का जादू ऐसा था कि करण जौहर ने उन्हें पैन इंडिया फिल्म में काम दिया. मगर उसके बाद से विजय के करियर की कहानी बहुत फीकी चल रही है.
विजय के करियर की कैसे थमी रफ्तार? 'अर्जुन रेड्डी' की धुआंधार कामयाबी के बाद, विजय की अगली सोलो फिल्म रश्मिका मंदाना के साथ 'गीता गोविंदम' (2018) थी. इस फिल्म से एक बार फिर लवर बॉय विजय का अंदाज लोगों के दिल में उतर गया. उनकी अगली फिल्म सुपरनेचुरल कॉमेडी थ्रिलर 'टैक्सीवाला' (2018) थी जिसमें उनका किरदार, पिछले किरदारों से अलग था. ये फिल्म विजय के खाते में हिट बनकर दर्ज हुई.
मगर कहीं ना कहीं विजय का गुस्सैल लवर बॉय वाली इमेज से हटकर ना दिखना उनकी अगली फिल्मों के लिए घातक साबित हुआ. अपनी अगली फिल्म 'डियर कॉमरेड' (2019) में विजय एक बार फिर इसी तरह की इमेज में रश्मिका मंदाना के ही साथ दिखे. मगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही. 'वर्ल्ड फेमस लवर' (2020) में उनकी ये इमेज एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुई.
दो फिल्मों की बैक टू बैक कामयाबी के बावजूद यंग ऑडियंस में विजय का क्रेज तो बरकरार ही था. उनके क्रेज को देखते हुए ही बॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर करण जौहर ने उन्हें अपने प्रोडक्शन में बनी 'लाइगर' (2022) में मौका दिया. तेलुगू इंडस्ट्री में मसाला फिल्मों के उस्तादों में से एक पुरी जगन्नाथ ने विजय की ये फिल्म डायरेक्ट की थी मगर इसमें मसालों का ओवरडोज जनता को नहीं भाया.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












