
6 महीने की हुई अनुष्का-विराट की बेटी, शेयर की फैमिली डे आउट की सेलिब्रेशन फोटोज
AajTak
अनुष्का ने बेटी के छठा महीना पूरा होने पर लिखा- 'उसकी एक मुस्कान पूरी दुनिया बदल सकती है. उम्मीद करती हूं कि हम उस प्यार पर खरा उतर सकें जिसकी तुम हमसे उम्मीद करती हो. हम तीनों को हैप्पी 6 मंथ्स.'
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका 6 महीने की हो गई है. इस मौके को अनुष्का और विराट ने सिंपल लेकिन यादगार तरीके से सेलिब्रेट किया. उन्होंने पार्क में बेटी के साथ छोटी सी पिकनिक की, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने साझा की है. तीनों की प्यारी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है.More Related News













