
6 महीने का इंतजार-सेंसर बोर्ड की चली कैंची, मुश्किलों को पार कर थियेटर तक पहुंची धड़क 2, मिलेगी सफलता?
AajTak
Dhadak 2 की राह मेकिंग से समय से ही मुश्किल रही है. फिल्म की कहानी भले ही रोमांटिक या लव स्टोरी है, लेकिन एक सीरियस इश्यू के बीच बुनी गई है. इस वजह से ये बहुत सेंसिटिव हो जाती है. मेकिंग के दौरान फिल्म को कई सोच और बाधाओं को पार करना पड़ा.
सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी स्टारर धड़क 2 सिनेमाघरों में 1 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग को ओपन नहीं किया गया है. जातिगत भेदभाव पर बनी इस सीरियस लव स्टोरी का सीधा क्लैश अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से होने वाला है. वहीं 'सैयारा' की आंधी भी इन फिल्मों की रिलीज पर असर डाल सकती है.
लेकिन फिलहाल हम बात करेंगे धड़क 2 की, जिसकी राह मेकिंग से समय से ही मुश्किल रही है. फिल्म की कहानी भले ही रोमांटिक या लव स्टोरी है, लेकिन एक सीरियस इश्यू के बीच बुनी गई है. इस वजह से ये बहुत सेंसिटिव हो जाती है. मेकिंग के दौरान फिल्म को कई सोच और बाधाओं को पार करना पड़ा. अप्रूवल के लिए 6 महीने का इंतजार, क्यों?
धड़क 2 तमिल फिल्म Pariyerum Perumal (2018) की रीमेक है, जो कास्टिस्म की बात करती है. इसकी को-प्रोड्यूसर मीनू अरोड़ा ने बताया है कि तमिल फिल्म के प्रोड्यूसर पा रंजित को मनाना आसान नहीं था. उनसे रीमेक राइट्स लेने के लिए मीनू को 6 महीने तक चक्कर काटने पड़े. क्योंकि पा रंजित को डाउट था कि बॉलीवुड में रीमेक बनने से फिल्म का असली मतलब और आत्मा खो जाएगी. उन्हें मनाने में मीनू को 6 महीने का वक्त लगा.
आखिरकार जब उन्होंने देखा कि मीनू इस प्रोजेक्ट में इमोशनली कितनी इंवेस्टेड हैं, तब जाकर उन्होंने हां कहा. मीनू मानती हैं कि ऐसी कहानियों का अलग-अलग भाषा में कहा जाना बहुत जरूरी है. जाति भेदभाव की वजह से प्यार में आई दूरियां और तड़प ही धड़क 2 को खास बनाती है. ये सीधे तौर पर इंसान की भावनाओं पर चोट करती है.
फिल्म के सीन्स-डायलॉग पर जमकर चली कैंची, क्या हटाया?
फिर जहां देश में हर मुद्दे को सेंसिटिव और भावनाओं को आहत करने वाले पैमाने पर तोला जाता है. ऐसे में बहुत मुमकिन था कि फिल्म सेंसर बोर्ड में अटक जाती. हालांकि मेकर्स के मुताबिक फिल्म को पहले ही सभी पैमानों पर जांच कर फाइनल किया गया. लेकिन बावजूद इसके सेंसर बोर्ड की इस पर कैंची चली और धड़क 2 में 16 कट्स लगाए गए. फिल्म को 'U/A 16+' रेटिंग दी गई है, जो 'A' से एक स्तर नीचे की परिपक्वता श्रेणी है .

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












