500 करोड़ दांव पर! बिग बॉस 15 एंटरटेन करने में फेल, गिरती TRP की जानें वजहें
AajTak
कंटेस्टेंट्स की फीस, सलमान की फीस, शो का सेटअप...सब कुछ मिलाकर करीबन 500 करोड़ का बजट बताया गया है. बिग बॉस 15 की दयनीय टीआरपी के कई कारण हैं. उनमें से कुछ की वजह तो खुद मेकर्स के गलत फैसले हैं. जानते हैं शो की गिरती टीआरपी की वजहों के बारे में.
कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस हमेशा से ही हिट की गारंटी माना गया है. लेकिन पिछले 2 सालों से मेकर्स को शो हिट बनाने के लिए पापड़ बेलने पड़ रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का सीजन 13 जबरदस्त हिट गया था. इस सीजन ने टीआरपी में रिकॉर्ड बनाया था. फुलऑन एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा ये बीबी13 आइडल सीजन माना जाता है. इसने बिग बॉस के स्टैंडर्ड और एंटरटेनमेंट स्केल को हाई किया. इस स्केल को मैच करना तो दूर उसके आसपास भी नए सीजन भटकते नहीं दिख रहे.
सीजन 14 फ्लॉप जा रहा था, तब शो को बचाने के लिए मेकर्स को एक्स कंटेस्टेंट्स का सहारा लेना पड़ा. इससे शो में काफी हद तक जान आई. अब सीजन 15 का भी यही हाल नजर आता है. पहले 2 हफ्ते शो फुलऑन एंटरटेनिंग था. लोगों को लगा था कि ये सीजन इतिहास रचेगा. लेकिन तीसरे हफ्ते के बाद बीबी 15 का ऐसा डाउनफॉल देखने को मिला, जो मेकर्स के लिए भी शॉकिंग रहा है. मेकर्स ने घरवालों के फ्लॉप गेम में जान फूंकने की हर संभव कोशिश कर डाली. वाइल्ड कार्ड्स ला दिए. कई सारे शॉकिंग ट्विस्ट लेकर आ गए. तब भी बीबी 15 को ट्रैक पर लाने में मेकर्स असफल साबित हुए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'सिंघम 3' को यूए सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि फिल्म को कुछ बदलावों से भी गुजरना पड़ा. फिल्म को देख रही सेंसर बोर्ड की कमिटी ने पिक्चर में दो जगह 23 सेकेंड लंबे 'मैच कट' सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है. इसके अलावा कुछ सीन्स को डिलीट किया गया है.