
45 की उम्र में हीरोइन बनीं रिद्धिमा कपूर साहनी, भाई रणबीर नहीं कपिल शर्मा ने दिलाया मौका
AajTak
रिद्धिमा कपूर साहनी बिजनेसवुमन से अब फुल टाइम एक्ट्रेस बनने की तैयारी कर चुकी हैं. उन्होंने मां नीतू कपूर के साथ दादी की शादी फिल्म की है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है, अब बस इसकी रिलीज का इंतजार है. इसके बारे में रिद्धिमा ने फराह खान के व्लॉग में बात की.
ऋषि-नीतू कपूर की लाडली बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी जल्द ही फिल्म डेब्यू करने वाली हैं. उनकी आने वाली फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं, इस बारे में उन्होंने फराह खान के व्लॉग में बात की. रिद्धिमा ने बताया कि डेब्यू की उन्होंने कोई प्लानिंग नहीं की थी, ये सब कॉमेडियन कपिल शर्मा की वजह से हो पाया. ऐसा पहली बार हुआ कि शूटिंग की वजह से उन्हें अपनी बेटी समारा से दूर जाना पड़ा.
45 की उम्र में रिद्धिमा का डेब्यू
रिद्धिमा ने बताया कि वो 45 की उम्र में फिल्म डेब्यू कर रही हैं. ये सुनते ही फराह चौंक जाती हैं और कहती हैं- ये हैं 45 कीं लेकिन लगती 25 की हैं. इस उम्र में डेब्यू करने के लिए हिम्मत चाहिए होती हैं.
तब रिद्धिमा बताती हैं- सच कहूं तो, ये हमने प्लान नहीं किया था. मैं किसी काम से रेडी हो रही थी, मेकर्स ने मुझे कॉल किया और पूछा कि क्या तुम ये किरदार करना पसंद करोगी? तब फराह तुरंत बीच में कूदते हुए कहती हैं कि- मैं बता दूं कि ये कपिल शर्मा के ऑपोजिट कास्ट हैं.
कपिल शर्मा ने दिलाया रोल
फिर रिद्धिमा आगे कहती हैं- मुझे लगता है ये सब कपिल की वजह से ही पॉसिबल हुआ है. उन्होंने मेरा नाम सजेस्ट किया था. ये बात मुझे तब पता चली जब उन्होंने कॉल करके पूछा कि आपके पास कास्टिंग की कॉल आई, तो मैंने कहा- हां कॉल तो आई लेकिन मैं अब क्या करूं. तो कपिल ने कहा कि भरत से बात करो, अपनी टीम से बात करो.













