
4 साल तक शोबिज से क्यों दूर रहीं Ratan Raajputh? एक्ट्रेस का छलका दर्द, बताया कब करेंगी कमबैक
AajTak
रतन राजपूत पिछले 4 सालों से किसी भी शो में नहीं दिखी हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस को टीवी सीरियल संतोषी मां में देखा गया था. एक्ट्रेस ने अब इसका कारण बताते हुए कहा कि साल 2018 में उनके पिता के निधन के बाद से उन्होंने शोबिज से ब्रेक ले लिया था. रतन ने ये भी बताया कि वो डिप्रेशन से जूझ रही थीं.
रतन राजपूत टीवी की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. हालांकि, लंबे समय से वो किसी शो में नजर नहीं आई हैं, लेकिन यूट्यूब वीडियोज के जरिए वो फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं. रतन के सभी चाहने वाले उनके टीवी कम बैक का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन रतन ने आखिर टीवी से दूरी क्यों बनाई? ये खुद एक्ट्रेस ने ही बता दिया है.
टीवी से रतन ने क्यों बनाई दूरी?
रतन राजपूत पिछले 4 सालों से किसी भी शो में नहीं दिखी हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस को टीवी सीरियल संतोषी मां में देखा गया था. एक्ट्रेस ने अब इसका कारण बताते हुए कहा कि साल 2018 में उनके पिता के निधन के बाद से उन्होंने शोबिज से ब्रेक ले लिया था. रतन ने ये भी बताया कि वो डिप्रेशन से जूझ रही थीं, इसलिए उन्होंने खुद पर ध्यान देना ही ठीक समझा.
रतन ने कहा- साल 2018 में जब संतोषी मां खत्म हुआ उसके एक दिन बाद ही मैंने अपने पिता को खो दिया था. वो मेरे लिए सबसे बुरा समय था. मैं डिप्रेशन में चली गई थी और फिर कुछ नहीं करना चाहती थी.
रतन ने आगे कहा- जब आप डिप्रेशन की बात करते हैं तो इसका मतलब सिर्फ मूड स्विंग्स होना या फिर रोना ही नहीं होता है. ऐसी कंडीशन में इंसान के साथ दूसरी चीजें भी होती हैं. मैं कोई भी मेडिकेशन नहीं लेना चाहती थी, इसलिए मैंने psychology पढ़ने का फैसला किया, ताकी ये चीज मुझे बेहतर तरह से समझ आ पाए. इसके अलावा मैंने ट्रैवल करना भी शुरू किया और गावों की जिंदगी को एक्सप्लोर करने लगी. मैंने कुछ समय के लिए मुंबई छोड़ दी थी.
रतन अपने व्लॉग्स में कई बार अलग गांव की झलक दिखा चुकी हैं. गांव की जिंदगी जीने पर रतन ने कहा- तीन महीनों तक गांव में खेती करना मेरे लिए थेरेपी की तरह था. इससे मुझे काफी हद तक ठीक होने में मदद मिली है. मैंने ये भी सीखा कि गांव के लोग टेंशन फ्री जिंदगी जीते हैं. मैंने वहां अपने टाइम को एन्जॉय किया. इससे मुझे खुद के बारे में जानने का मौका मिला. एक्टिंग ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. लेकिन गांव में रहकर मुझे जिंदगी जीने का एक नया नजरिया मिला है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











