
30 घंटे लेबर पेन में रही पत्नी, देखकर तड़प गए विक्रांत, बोले- औरतें बहुत दर्द सह लेती हैं
AajTak
विक्रांत मैसी ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनकी पत्नी शीतल ने 30 घंटे का जबरदस्त दर्द झेला, जिसे देखकर वो खुद भी तड़प उठे. इसी के साथ उन्होंने बताया कि कब पत्नी उनसे झगड़ा करती है.
विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने 2024 में अपने बेटे वरदान का स्वागत किया था. उनकी प्रेग्नेंसी आसान नहीं रही थी, इसका एक्टर को भी पूरा एहसास है. उन्होंने इस बारे में बात की और बताया कि पत्नी शीतल घंटों किस दर्द से गुजरी थीं. पत्नी की प्रेग्नेंसी जर्नी पर बात करते हुए विक्रांत ने कहा कि पिता की तुलना में मां का योगदान कहीं ज्यादा बड़ा होता है.
30 घंटे लेबर पेन से तड़पी पत्नी
विक्रांत ने इसी के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी पर भी बात की और हंसते हुए बताया कि शीतल तब भी नाराज हो जाती हैं जब उनके सपने में विक्रांत किसी और लड़की से बात कर रहे होते हैं.
रणवीर इलाहबादिया से बातचीत में विक्रांत ने कहा,“शादी एक ऐसी चीज है जिसमें हमेशा मेहनत लगती है, आपको हर तरह से ऊर्जा डालनी पड़ती है.'' उन्होंने कहा कि जब वो छोटे थे तो लंबे रिश्ते में बंधने को लेकर थोड़े हिचकिचाते थे, लेकिन अंदर से हमेशा एक परिवार बनाना चाहते थे.
वो बोले,“जब मुझे सही इंसान मिली, तो मुझे कमिटमेंट का डर नहीं था.'' शीतल की प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए विक्रांत ने बताया कि 30 घंटे की लेबर सहने के बाद उनकी पत्नी के लिए उनका सम्मान और बढ़ गया.
विक्रांत बोले, “पूरे 9 महीनों तक शीतल को देखना… मैं उसे 10 साल से जानता हूं. उस छोटी लड़की को देखना, फिर रोज-रोज उसका बेबी बंप बढ़ते देखना. उसने 30 घंटे की लेबर पेन झेला. महिलाएं बहुत कुछ सहती हैं. पुरुष तो उसके आसपास भी नहीं पहुंच सकते.” उन्होंने ये भी बताया कि उनके बेटे का नाम वरदान शीतल ने रखा.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












