
27 साल बाद लौट रहे करण-अर्जुन, पठान-टाइगर आएंगे साथ, सलमान-शाहरुख खान संग बनेगी सबसे महंगी एक्शन फिल्म!
AajTak
रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा पठान और टाइगर को साथ लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. काफी समय से आदित्य चोपड़ा इस आइडिया पर काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग 2023 के आखिर में या 2024 के पहले क्वार्टर में शुरू हो सकती है. सुनने में ये भी आ रहा कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन का कैमियो हो सकता है.
कहते हैं किसी चीज को दिल से मांगो तो पूरी कायनात उसे पूरा करने में जुट जाती है. लगता है सलमान खान और शाहरुख खान के फैंस की सबसे बड़ी विश पूरी हो गई है. यही कि किसी एक फिल्म में सलमान और शाहरुख साथ में आएं. चौंकिए नहीं, फैंस का ये सपना जल्द साकार हो सकता है.
फिल्म इंडस्ट्री से आई सबसे बड़ी खबर
फैंस के करण अर्जुन एक फिल्म में साथ आने वाले हैं. वैसे तो आपने कई दफा सलमान और शाहरुख को एक दूसरे की फिल्म में कैमियो करते देखा है, मगर ये कैमियो से भी ऊपर की बात है. दोनों सितारे लंबे समय बाद साथ में फुल फ्लेज्ड फिल्म करने वाले हैं. पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि देश के दो सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान और शाहरुख खान जल्द एक प्रोजेक्ट में साथ आने वाले हैं. ये इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है.
आदित्य चोपड़ा का क्या है आइडिया?
रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा दो एक्शन हीरो पठान (शाहरुख) और टाइगर (सलमान) को साथ लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. साल 1995 में आई फिल्म करण अर्जुन के बाद ये पहली बार होगा जब दोनों स्टार्स मूवी में लीड हीरो होंगे. काफी समय से आदित्य चोपड़ा इस आइडिया पर काम कर रहे हैं. जल्द वे स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स पर काम करेंगे. इस फिल्म की शूटिंग 2023 के आखिर में या 2024 के पहले क्वार्टर में शुरू हो सकती है.
R Madhavan की Rocketry दर्शकों को भायी, IMDb पर मिली 9.3 रेटिंग

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











