
'24 घंटे में 22 घंटे किया है काम, थककर सेट के फर्श पर सोया हूं', बोले हितेन तेजवानी
AajTak
इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए हितेन तेजवानी ने एक पॉडकास्ट पर बात की. उन्होंने अपने शुरुआती दिनों, अपनी आर्थिक और पेशेवर उन्नति और शेड्यूल के साथ तालमेल बिठाने में आसपास के लोगों के लिए आई मुश्किलों के बारे में बात की.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करना, खासकर सिल्वर स्क्रीन और डेली सोप में, एक थकाऊ काम है. कई मौकों पर टीवी एक्टर्स ने अपने कठिन शेड्यूल के बारे में बात की है, इनमें उन्हें समयसीमा पूरी करने के लिए बहुत कुछ सहना पड़ा. हाल ही में एक्टर हितेन तेजवानी ऐसा ही किया. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में तेजवानी ने स्वीकार किया कि उन्होंने पिछले 25 सालों में खुद को पूरी तरह से काम में झोंक दिया और एक टेलीविजन एक्टर की यात्रा बहुत मुश्किल होती है. हालांकि उन्होंने कहा कि यह फलदायी रहा है, जैसा कि उनकी लंबी उपस्थिति साबित करती है.
इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए हितेन तेजवानी, सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट पर बात की. उन्होंने अपने शुरुआती दिनों, अपनी आर्थिक और पेशेवर उन्नति और शेड्यूल के साथ तालमेल बिठाने में आसपास के लोगों के लिए आई मुश्किलों के बारे में बात की. एक्टर ने कहा, 'मैंने इस इंडस्ट्री में 25 सालों में बहुत मेहनत की है. जब मैंने काम शुरू किया, तो मैं सिर्फ फ्रेश होने के लिए घर जाता था. मैंने कई ड्राइवर रखे, और वे सब मेरे काम के घंटों को संभाल नहीं पाए और भाग गए. मैं खुद गाड़ी चलाता था और मुझे बार-बार ड्राइविंग के दौरान नींद आ जाती थी. एक दिन तो मैंने गाड़ी डिवाइडर से टकरा दी, लेकिन भगवान की कृपा से कुछ नहीं हुआ.'
22 घंटे काम करते थे हितेन
उन्होंने आगे बताया कि कई सालों तक उनकी एक्टिंग फीस में बदलाव नहीं हुआ था. हितेन ने कहा, 'मुझे सुकन्या शो के लिए एक दिन में 1000 रुपये मिलते थे और हम महीने में 12 दिन शूटिंग करते थे. इसी तरह जब मैंने कुटुंब में काम किया, तब भी मैंने ज्यादा फीस की मांग नहीं की. भले ही मैं लीड एक्टर था, मेरी फीस में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई.' हालांकि हितेन तेजवानी ने उस पहले बड़े चेक को याद किया, जो उन्हें एक महीने तक लगातार डबल शिफ्ट करने के बाद मिला था.
उन्होंने कहा, '30 दिनों तक मैंने 30 एक्स्ट्रा शिफ्ट कीं, और मुझे याद है कि मैं खुद वह चेक लेने गया था. चेक 1 लाख रुपये का था और इससे मुझे बहुत खुशी हुई. मैंने सोचा कि अगर मैं एक पारंपरिक नौकरी की ओर गया होता, तो मेरे घंटे आसान होते, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि मुझे इतने पैसों तक पहुंचने में कितना समय लगता.' लेकिन एक्टर ने स्वीकार किया कि भले ही पेमेंट अच्छी थी, घंटे बेहद अप्रत्याशित थे और चीजें कभी समय पर नहीं चलती थीं.
टीवी में डबल शिफ्ट के काम को समझाते हुए हितेन टेजवानी ने बताया, 'हमारा शेड्यूल हमेशा सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक होता था. लेकिन यह हमेशा सुबह 5 बजे तक चला जाता था और फिर अगली शिफ्ट कभी-कभी सुबह 7 बजे शुरू हो जाती थी. इस तरह मैं 22 घंटे काम करता था. कुछ क्रू मेंबर्स जानबूझकर लाइट्स हटा देते थे ताकि मुझे थोड़ी नींद मिल सके, और मैं सेट के फर्श पर ही सो जाता था.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










