
21 साल की अशनूर का गेम पड़ा सेलेब्स पर भारी, फाइनलिस्ट बनीं मगर जीत होगी पक्की?
AajTak
21 साल की अशनूर कौर 'बिग बॉस 19' के टॉप 8 में जगह बना चुकी हैं. हालांकि, उनकी जर्नी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है. अशनूर के गेम को दर्शकों से मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. सवाल ये है कि क्या वो बिग बॉस 19 जीत पाएंगी?
Bigg Boss 19: 21 साल की अशनूर कौर 'बिग बॉस 19' की सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं, मगर समझदारी में वो कई बड़े खिलाड़ियों को टक्कर देती हैं. अशनूर शो में कई बेहतरीन कंटेस्टेंट्स को पछाड़कर टॉप 8 में जगह बना चुकी हैं. गेम में अब वो कॉन्फिडेंट भी दिखाई दे रही हैं. पर क्या अशनूर बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीत सकती हैं? आइए जानते हैं...
कैसा है अशनूर का गेम?
अशनूर कौर जब शो में आई थीं तो हर कोई उन्हें बच्चा-बच्चा कहता था. सभी को लगा था कि वो कुछ ही हफ्तों में बाहर हो जाएंगी, क्योंकि अशनूर का गेम शुरुआत से ही कमजोर रहा है. वो हमेशा अभिषेक बजाज की छाया में ही रहीं. उनका खुद का कोई गेम प्लान नहीं था. कई बार वीकेंड के वार पर सलमान खान ने उन्हें उनका गेम बेहतर करने की भी सलाह दी थी, मगर कोई खास बदलाव नहीं दिखा.
अभिषेक संग दोस्ती से मिला फेम
अशनूर का गेम भले ही कमजोर हो, मगर अभिषेक बजाज संग उनकी दोस्ती को दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला है. शो में अभिषेक हमेशा अशनूर की ढाल बनकर खड़े रहे. धीरे- धीरे दोनों की दोस्ती को रोमांस का नाम दिया गया. फैंस ने उन्हें हैशटैग #Abhinoor नाम दे दिया. अभिषेक संग अशनूर की जोड़ी हिट रही और इस वजह से वो गेम में लंबी सर्वाइव भी कर पाईं.
किस्मत ने भी दिया अशनूर का साथ अशनूर के टॉप 8 में पहुंचने में किस्मत का भी बड़ा रोल है, क्योंकि जब प्रणित मोरे को अभिषेक और अशनूर में से किसी एक को बचाने का मौका मिला था तो उन्होंने अशनूर को बचाया, जबकि अभिषेक का गेम में योगदान अशनूर से कहीं ज्यादा था. इस तरह अशनूर कभी किस्मत के सहारे तो कभी अभिषेक के सहारे में गेम में आगे बढ़ती गईं.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












