
2 बार हुआ ब्रेन हैमरेज, इलाज में खत्म हुई पूंजी, गुमनामी में जी रहे दादा साहब फाल्के पाने वाले ये आर्टिस्ट
AajTak
सागर फिल्म में काम करने वाले आर्ट डायरेक्टर लीलाधर सावंत आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. वो अपने घर का खर्चा भी किराए से चला रहे हैं. लीलाधर सावंत की जुबान भी चली गई है. उनकी पत्नी ने आर्थिक तंगी और लीलाधर सावंत की बीमारी को लेकर बात की हैं.
सागर फिल्म में काम करने वाले आर्ट डायरेक्टर लीलाधर सावंत आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. वो अपना खर्चा घर में रहने वाले किरायदार के किराए से चला रहे हैं. लीलाधर सावंत की जुबान ने भी साथ छोड़ दिया है. उनकी पत्नी ने आर्थिक तंगी और लीलाधर सावंत की बीमारी को लेकर बात की हैं. आजतक से बातचीत में लीलाधर सावंत की पत्नी ने कहा- उन्होंने फिल्मी दुनिया में 25 साल काम किया है. लीलाधर सावंत फिल्मों में स्टेज बनाते थे.More Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












