
19 साल से टीवी पर राज कर रहे मोहित मलिक, हुई बॉलीवुड में एंट्री, होंगे कामयाब?
AajTak
टीवी पर राज करने के बाद हैंडसम हंक एक्टर मोहित मलिक अब अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ये मोहित के लिए बहुत बड़ा मौका है. फिल्मी पर्दे पर दिखने के लिए मोहित सुपर एक्साइटेड हैं.
मोहित मलिक टीवी की दुनिया के एक ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे पर अब्यूसिव हसबैंड से लेकर रोमांटिक म्यूजिशयन तक का किरदार प्ले किया है. बीते 19 सालों में मोहित ने कई अलग किरदारों से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. लेकिन अब सालों की मेहनत के बाद मोहित बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार हैं. मोहित की नई शुरुआत से पहले आइए एक नजर उनके करियर पर डालते हैं.
बॉलीवुड में धमाका करेंगे मोहित?
टीवी पर राज करने के बाद हैंडसम हंक एक्टर मोहित मलिक अब अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ये मोहित के लिए बहुत बड़ा मौका है. फिल्मी पर्दे पर दिखने के लिए मोहित सुपर एक्साइटेड हैं.
मोहित ने एक इंटरव्यू में अपने डेब्यू पर बात करते हुए कहा- मैं शोबिज में पिछले 19 सालों से काम कर रहा हूं. लेकिन शुरुआत में मेरा लक्ष्य सिर्फ पैसे कमाना और अपना घर चलाना था. इसके अलावा पहले मैं अपने एक्टिंग स्किल्स को बेहतर करना चाहता था और उसके बाद ही फिल्मों में एंट्री करना चाहता था. पिछले कुछ समय से मुझे लग रहा था कि मुझे फिल्मों में ट्राई करना चाहिए और आखिर मुझे ये मौका मिल गया है.
छोटे पर्दे से की करियर की शुरुआत
मोहित मलिक के एक्टिंग करियर की बात करें तो वो सबसे पहले साल 2005 में टीवी शो 'मिली' में दिखे थे. इसके बाद मोहित 'जब लव हुआ', 'बेटियां अपनी या पराया धन', 'परी हूं मैं', 'गोदभराई', 'फुलवा' समेत कई शोज में दिखाई दिए. लेकिन उन्हें टीवी शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' से घर-घर में खास पहचान मिली.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











