
'12वीं फेल' की स्पीड से बढ़ रही 'द साबरमती रिपोर्ट', क्या विक्रांत मैसी को फिर मिलेगी बड़ी हिट?
AajTak
'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत एक पत्रकार के रोल में हैं जो 2002 के गुजरात दंगों का सच बाहर लाना चाहता है. फिल्म का प्लॉट जिस घटना पर बेस्ड है, उससे काफी विवाद जुड़े हैं. फिल्म प्रमोशन से विक्रांत के कुछ बयान भी विवादों में आए थे. पर फिल्म के कलेक्शन पर बहुत असर पड़ता नहीं नजर आ रहा.
बॉलीवुड के दमदार यंग एक्टर्स में से एक विक्रांत मैसी पिछले कुछ समय से लगातार दमदार किरदार निभा रहे हैं. पिछले साल उनकी फिल्म '12वीं फेल' एक बड़ी सरप्राइज हिट रही थी और इसने जनता में उनकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ा दी थी. अब उनकी नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' थिएटर्स में है और ये कुछ उसी स्पीड से आगे बढ़ रही है, जिसे '12वीं फेल' चली थी.
'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत एक पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं जो 2002 में हुए गुजरात दंगों का सच बाहर लाना चाहता है. फिल्म का प्लॉट जिस रियल घटना पर बेस्ड है, उसे काफी विवाद भी जुड़े हैं. फिल्म प्रमोट करते हुए विक्रांत के कुछ बयान भी विवादों में आ गए थे. हालांकि, फिल्म के कलेक्शन पर इसका बहुत असर पड़ता नहीं नजर आ रहा.
'द साबरमती रिपोर्ट' का दमदार वीकेंड विक्रांत की फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 1.41 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन के साथ शुरुआत की. दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा जंप लिया और शनिवार का कलेक्शन 2.18 करोड़ रुपये पहुंच गया.
रविवार की ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म ने तीसरे दिन 3 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. पहले वीकेंड के बाद 'द साबरमती रिपोर्ट' का टोटल नेट कलेक्शन 6.71 करोड़ रुपये हो गया है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये फिल्म पहले दिन करीब 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. इस लिहाज से फिल्म का कलेक्शन काफी दमदार है.
'12वीं' फेल के मुकाबले 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्पीड विक्रांत मैसी के करियर की सबसे बड़ी हिट '12वीं फेल' है, जिसने 56 करोड़ रुपये से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने पहले 3 दिन में 1.10 करोड़, 2.5 करोड़ और 3.1 करोड़ रुपये कमाए थे. यानी '12वीं फेल' का पहला वीकेंड 6.70 करोड़ रुपये लेकर आया था.
'द साबरमती रिपोर्ट' का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन भी '12वीं फेल' के बराबर है. लेकिन अब यहां से कहानी में खेल हो सकता है. '12वीं फेल' को क्रिटिक्स से लेकर जनता तक से जमकर तारीफ मिली थी. इसीलिए ये फिल्म पहले सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार तरीके से टिकी रही और लगातार कमाती चली गई. जबकि 'द साबरमती रिपोर्ट' के रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ इतने अच्छे नहीं हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












