
हॉस्पिटल में भर्ती हुआ मुनव्वर फारूकी का बेटा, पत्नी ने लिखी इमोशनल पोस्ट, दिया हेल्थ अपडेट
AajTak
बिग बॉस 17 के विनर रहे कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी एक मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. उनके बेटे हॉस्पिटल में भर्ती हैं. ये जानकारी मुनव्वर की पत्नी मेहजबीन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके फैंस को दी.
टेलीविजन की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्टर-कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके बेटे मिकैल हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उन्हें वायरल इंफेक्शन हुआ था जिसकी जानकारी एक्टर की पत्नी मेहजबीन फारूकी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर फैंस को दी थी.
मुनव्वर के बेटे हुए हॉस्पिटल में भर्ती
मुनव्वर की दूसरी पत्नी मेहजबीन ने बताया कि उनके बेटे मिकैल को मौसम बदलने के कारण वायरल इंफेक्शन हुआ जिसकी वजह से वो हॉस्पिटल में भर्ती हुए. मेहजबीन ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने बेटे मिकैल और सभी पेरेंट्स के लिए लिखा, 'सभी पेरेंट्स से रिक्वेस्ट है कि वायरल इंफेक्शन को हर तरफ बढ़ता देखते हुए, हमें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. अपने बच्चों की हाइजीन पर ज्यादा ध्यान दें और उनका ध्यान रखें.'
मुनव्वर के बेटे को हॉस्पिटल में भर्ती देख फैंस अपनी गुड विशेज भेज रहे हैं. वो मिकैल की सेहत जल्द से जल्द अच्छी हो, ऐसी कामना कर रहे हैं. मेहजबीन ने भी अपने बेटे मिकैल को गोद में लिए एक सेल्फी भी पोस्ट की जिसमें उनकी अपने बेटे के लिए फिक्र नजर आई. मिकैल भले ही मेहजबीन के सौतेले बेटे हों, मगर वो अपने मां होने का फर्ज पूरी तरह निभा रही हैं. मुनव्वर भी अपने बेटे मिकैल को लेकर काफी इमोशल हैं.
पत्नी मेहजबीन ने दी अपडेट, फैंस ने की प्रार्थना
कुछ समय पहले फराह खान के यूट्यूब चैनल पर भी एक्टर ने अपने बेटे को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो अपने बेटे के बिना नहीं रह सकते थे. उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि मिकैल को उनकी जरूरत है, इसलिए उन्होंने अपने बेटे की कस्टडी ली. बता दें कि मिकैल, मुनव्वर की पहली पत्नी जैस्मिन के बेटे हैं. मेहजबीन, मुनव्वर की दूसरी पत्नी हैं मगर उन्हें भी अपने पुराने रिलेशनशिप से एक बेटी है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










