
हेरा फेरी 3 पर गहराया विवाद, परेश रावल को कहा गया 'अनप्रोफेशनल', को-एक्ट्रेस बोली- गलत है...
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष परेश रावल संग 'पटेल की पंजाबी शादी' में काम कर चुकी हैं. पायल ने 'हेरा फेरी 3' को लेकर परेश के अक्षय कुमार के साथ चल रहे विवाद के बीच कहा है वो उनके साथ काम कर चुकी हैं और वो उन्हें एक बहुत ही पेशेवर और ईमानदार एक्टर मानती हैं.
हेरा फेरी 3 से एग्जिट लेने के बाद परेश रावल डिस्कशन का हॉट टॉपिक बन गए हैं. फिल्म का प्रोमो शूट कर लेने के बाद इसे छोड़ने के फैसले को अनप्रोफेशनल तक कहा जा रहा है. ऐसे में उनका सपोर्ट करते हुए को-एक्ट्रेस पायल घोष ने कहा है कि परेश सर अनप्रोफेशनल हो ही नहीं सकते. उनका मानना है कि ऐसे सीनियर एक्टर के लिए इस तरह की बातें करना सही नहीं है. इतने साल इंडस्ट्री में काम करने के बाद परेश को अनप्रोफेशनल कहा जाना गलत है.
को-एक्ट्रेस ने जताया दुख
बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष परेश रावल संग 'पटेल की पंजाबी शादी' में काम कर चुकी हैं. पायल ने 'हेरा फेरी 3' को लेकर परेश के अक्षय कुमार के साथ चल रहे विवाद के बीच कहा है वो उनके साथ काम कर चुकी हैं और वो उन्हें एक बहुत ही पेशेवर और ईमानदार एक्टर मानती हैं.
पायल ने बॉलीवुड बबल से कहा, "मैं 'हेरा फेरी 3' के विवाद की गहराई से जानकारी नहीं रखती, इसलिए इस पर कुछ कहना सही नहीं होगा. लेकिन मीडिया में जो खबरें आ रही हैं कि परेश रावल अनप्रोफेशनल हैं, वो मुझे बिल्कुल एक्सेप्ट नहीं है. मैंने उनके साथ 'पटेल की पंजाबी शादी' में काम किया है और उनकी वर्कफॉर्म को करीब से देखा है. मैं पूरे विश्वास से कह सकती हूं कि वो बेहद पेशेवर और डेडिकेटेड एक्टर हैं."
सपोर्टिव हैं परेश
उन्होंने आगे कहा, "मेरी राय छोड़िए, क्या आप सोचते हैं कि अगर वो अनप्रोफेशनल होते तो इतने लंबे समय तक इंडस्ट्री में टिक पाते? मुझे लगता है कि इस मामले में जो दिख रहा है, उससे कहीं ज्यादा है. लेकिन मीडिया में जो ये नैरेटिव चल रहा है कि परेश रावल अनप्रोफेशनल हैं, वो मुझे बिल्कुल गलत लगता है. वो सबसे विनम्र और सहयोगी सीनियर एक्टर हैं जिनके साथ काम करना एक सौभाग्य की बात है. मैं आशा करती हूं कि ये सारा विवाद जल्द ही सुलझ जाए."

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












