
हीरो बने महेंद्र सिंह धोनी, माधवन संग करेंगे डेब्यू? The Chase का टीजर देख सोच में पड़े फैंस
AajTak
क्या महेंद्र सिंह धोनी अब फुल टाइम एक्टर बन गए हैं? क्या वो सही में माधवन के साथ एक्शन फिल्म करने वाले हैं? वसन बाला के डायरेक्शन में बने एक टीजर ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है. यूजर्स सवालों की बौछार कर रहे हैं और इसका जवाब जानना चाहते हैं.
रविवार की सुबह एक चौंकाने वाले वीडियो से शुरू हुई. 7 सितंबर को आर. माधवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसे उन्होंने वसन बाला की द चेज का टीजर बताया. सबसे बड़ा सरप्राइज ये था कि उसमें माधवन के साथ महेंद्र सिंह धोनी भी फुल फ्लेज रोल में नजर आए. वो एक टास्क फोर्स ऑफिसर के रूप में गोलियां बरसाते दिखे. हालांकि माधवन ने ये साफ नहीं किया कि ये फिल्म है, वेब सीरीज है या कुछ और. फिलहाल इसकी पूरी जानकारी गुप्त रखी गई है.
क्या एम.एस. धोनी, आर. माधवन के साथ एक्टिंग डेब्यू करेंगे?
टीजर में माधवन और धोनी को 'दो जांबाज' के तौर पर दिखाया गया है. दोनों 'एक मिशन' पर निकले हैं. दोनों यूनिफॉर्म पहने हुए दिखाई दिए. धोनी को जहां दिमाग से सोचने वाले 'दू कूल हेड' के तौर पर दिखाया गया तो वहीं, माधवन दिल से सोचने वाले द रोमांटिक कहा गया. टीजर में दावा किया गया है कि ये मजेदार एक्शन-थ्रिलिंग शो होगा. काला चश्मा लगाए माधवन और धोनी ताबड़तोड़ दुश्मनों पर गोलियां बरसा रहे हैं.
टीजर से इम्प्रेस फैंस
क्लिप शेयर करते हुए माधवन ने कैप्शन लिखा- "एक मिशन. दो जांबाज. तैयार हो जाइए- एक जबरदस्त और धमाकेदार चेज शुरू होने वाली है. द चेज- टीजर आउट नाउ.'' इसे वसन बाला ने डायरेक्ट किया है. लेकिन अंत में ये कहीं नहीं लिखा कि अगर ये फिल्म है तो ये रिलीज कब होगी. बस कमिंग सून लिखकर छोड़ दिया गया है.
कंफ्यूजन में दागे सवाल













