
'हीरोइन करे तो...', छोटी उम्र की एक्ट्रेसेज संग रोमांस पर हुआ सवाल, टाल गए आमिर-सलमान
AajTak
काजोल और ट्विंकल के शो पर जब सलमान खान और आमिर खान से पूछा गया कि क्यों अक्सर एक्टर्स अपने से छोटी उम्र की एक्ट्रेस संग रोमांस करते दिखते हैं, लेकिन हीरोइनों को 40 की उम्र के बाद मां के रोल मिलने लगते हैं? एक्ट्रेसेज के कई सवालों को दोनों सुपरस्टार अपने अंदाज में टालते दिखे.
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और सलमान खान हाल ही में 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में दोनों एक्ट्रेसेज से कैंडिड बातचीत करते नजर आए. एक्टर्स ने एक दूसरे के बारे में कई खुलासे किए. और साथ ही एक्टर्स के अपने से छोटी उम्र की एक्ट्रेस से रोमांस पर भी अपनी राय रखी.
काजोल का सवाल टाल गए सलमान-आमिर?
शो में काजोल ने पूछा कि, 'जब हीरो अपनी उम्र से छोटी लड़की से रोमांस करता है तो उसे सिनेमा मैजिक कहते हैं. लेकिन जब बड़ी उम्र की हीरोइन किसी छोटे लड़के से रोमांस करती है तो उसे बोल्ड क्यों कहा जाता है?' जवाब में जहां आमिर ने कहा कि फिल्म में कास्टिंग कहानी के हिसाब से होनी चाहिए. वहीं सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा कि ये एक्ट्रेस पर निर्भर करता है, हमें तो किचन में धकेल दिया गया है.
आमिर खान बोले, 'मेरे लिए, फिल्म करते समय कास्टिंग कहानी की जरूरत पर आधारित होनी चाहिए. कभी-कभी कहानी में उम्र का फर्क होना जरूरी होता है. जैसे दिल चाहता है में अक्षय खन्ना और डिंपल कपाड़िया का रिश्ता. फिल्ममेकिंग असल जिंदगी नहीं होती, बस पर्दे पर सही लगना चाहिए. मौत के सीन में भी तो असल में कोई मरता नहीं.'
छोटी उम्र की करीना संग सलमान-आमिर ने पर्दे पर किया था रोमांस
ट्विंकल खन्ना ने इशारा किया कि आमिर ने अक्सर अपने से छोटी एक्ट्रेसेज के साथ काम किया है. तो आमिर ने कहा, 'लेकिन क्या करीना और मैं साथ में सही नहीं लगे? हम एक ही उम्र के जैसे नहीं दिखते थे?' इस पर सलमान मजाक करते हुए बोले,'तुम नहीं लगे, मैं लगा.'













